scriptमूसलाधार बारिश के चलते ‘एमपी और यूपी’ को जोड़ने वाला हाईवे बंद, 15 जिलों अतिभारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट | mp weather Due to heavy rainfall highway connecting MP and UP has been closed orange alert in 15 districts | Patrika News
अशोकनगर

मूसलाधार बारिश के चलते ‘एमपी और यूपी’ को जोड़ने वाला हाईवे बंद, 15 जिलों अतिभारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट

MP Weather: भारी बारिश के कारण मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश का संपर्क टूट गया है।

अशोकनगरJul 25, 2025 / 08:54 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो-पत्रिका

MP Weather: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण बाढ़ कई जिले जलमग्न हो गए हैं। अशोकनगर के चंदेरी में राजघाट डैम के 12 गेट खोले गए हैं। जिसके कारण एमपी और यूपी को जोड़ने वाला हाईवे बंद हो गया है। पुल पर 8 फीट तक पानी भर गया है। जिस वजह से आवागमन पूरी तरह से ठप्प पड़ गया है।

15 जिलों ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, शिवपुरी, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, छिंदवाड़ा, पन्ना, मैहर, पांढुर्णा जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, प्रदेश में दो ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी बनी हुई है। जिसमें एक मानसून ट्रफ लाइन उत्तरी हिस्से से गुजर रही है।

एमपी-यूपी का संपर्क टूटा

राजघाट डैम के 12 गेट खुलने के कारण एमपी-यूपी का संपर्क टूट गया है। प्रशासन की ओर रास्ता बंद होने का साइन बोर्ड लगाया गया है। पुल पर पानी आने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। जिसके कारण लोगों भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को फिर से डैम से पानी छोड़ा जाएगा।

नर्मदा नदी भी उफान पर

नर्मदापुरम के इटारसी में भी शुक्रवार की शाम 7 बजे करीब तवा डैम के दो और गेट खोल दिए गए हैं। इसके पहले भी 3 गेट खोले गए थे। कुल 5 गेट खोले गए हैं। जिससे 7-7 फीट के करीब पानी छोड़ा जा रहा है। प्रशासन द्वारा निचले इलाकों को अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया है।

Hindi News / Ashoknagar / मूसलाधार बारिश के चलते ‘एमपी और यूपी’ को जोड़ने वाला हाईवे बंद, 15 जिलों अतिभारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो