scriptचलती ट्रेन पर चढ़ते हुए ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसी महिला, 100 फीट तक घिसटने के बाद ऐसे बची जान | woman got stuck between train and platform While boarding on moving train at Ashoknagar Railway Station | Patrika News
अशोकनगर

चलती ट्रेन पर चढ़ते हुए ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसी महिला, 100 फीट तक घिसटने के बाद ऐसे बची जान

Ashoknagar Railway Station : रेलवे स्टेशन पर पानी पीने ट्रेन से उतरी महिला अचानक चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास करते समय गिरकर मौत के मुहाने पर जा पहुंची।

अशोकनगरJul 24, 2025 / 04:48 pm

Faiz

Ashoknagar Railway Station

चलती ट्रेन पर चढ़ते हुए ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसी महिला (Photo Source- Patrika

Ashoknagar Railway Station : मध्य प्रदेश के अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर पानी पीने ट्रेन से उतरी महिला अचानक चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास करते समय गिरकर मौत के मुहाने पर जा पहुंची। ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसकर करीब 100 फीट तक घिसटती चली गई। गनीमत रही कि आरपीएफ और जीआरपी जवान प्लेटफार्म पर मौजूद थे। उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए फंसी हुई महिला को बाहर निकाला। फिलहाल, महिला की जान तो बच गई, लेकिन उसे गंभीर चोटें आई हैं।
राजस्थान के टोंक जिले की रहने वाली मधु लाक्षाकार अपने पति के साथ पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस के कोच एस-4 में जगन्नाथपुरी से सवाई माधौपुर जा रही थी। महिला अशोकनगर स्टेशन पर पति के साथ पानी पीने उतरी और लौटी तो ट्रेन चलने लगी थी। इसी दौरान चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में संतुलन बिगड़ा और वो प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच वाले गेप में गिर गई। जो प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गई। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। जीआरपी आरक्षक अभिषेक चौहान ने तुरंत चैन पुलिंग करवाकर ट्रेन रुकवाई। ट्रेन रुकी तो आरपीएफ व जीआरपी उसे बाहर निकालने के प्रयास में जुट गई।

30 मिनट की मशक्कत के बाद हुआ महिला का रेस्क्यू

ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी महिला यात्री को निकालने जब कोई प्रयास काम नहीं आए, क्योंकि जगह कम थी। इससे हेमर मशीन की मदद से प्लेटफॉर्म के कुछ हिस्से को तोड़ा गया और करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाला जा सका। मधु लाक्षाकार के पैर और पीठ में गंभीर चोट आई हैं जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, उसका इलाज चल रहा है और डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने आरपीएफ और जीआरपी की तत्परता की सराहना की है। अगर थोड़ी सी भी देरी हो जाती तो महिला की जान भी जा सकती सकती थी।

बाजार से हेमर मशीनें लाया GRP जवान

जीआरपी आरक्षक अभिषेक चौहान ने बताया कि, महिला बिल्कुल ट्रेन पहिए के पास आ चुकी थी, जहां फंस जाने से निकालने की जगह कम थी। पहले तो स्टेशन पर मौजूद हतौड़े से प्लेटफॉर्म तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन महिला बेहोश होने लगी थी। इससे तुरंत बाजार जाकर पांच मिनट में ही दो हेमर मशीन लेकर आए और प्लेटफॉर्म काटकर महिला को बाहर निकाला गया। इससे 30 मिनट से ज्यादा समय तक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर ही रुकी रही।

Hindi News / Ashoknagar / चलती ट्रेन पर चढ़ते हुए ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसी महिला, 100 फीट तक घिसटने के बाद ऐसे बची जान

ट्रेंडिंग वीडियो