scriptअशोकनगर में बारिश से हाहाकार, नदी-नाले उफान पर, घरों में भरा पानी, पूरे जिले में बाढ़ के हालात | Heavy Rain in Ashoknagar rivers and streams in spate water filled in houses flood situation in district | Patrika News
अशोकनगर

अशोकनगर में बारिश से हाहाकार, नदी-नाले उफान पर, घरों में भरा पानी, पूरे जिले में बाढ़ के हालात

Heavy Rain In Ashoknagar : लगातार जारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। लघभग सभी नदी-नाले उफान पर हैं। घरों और सड़कों में भरा पानी। हजारों बीघा की फसलें पानी में डूबकर बर्बाद हुईं। जिले में बढ़ से हालात हैं।

अशोकनगरJul 24, 2025 / 04:10 pm

Faiz

Heavy Rain In Ashoknagar

अशोकनगर में बारिश से हाहाकार (Photo Source- Patrika Input)

Heavy Rain In Ashoknagar : मध्य प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरु हो गया है। बात करें अशोकनगर की तो यहां बीती रात से भारी बारिश का दौर जारी है। सिर्फ 12 घंटों की बारिश के आकंड़ों पर ही गौर करें तो सुबह 8 बजे तक जिले के चंदेरी में 113 मिमी, मुंगावली में 82 मिमी और ईसागढ़ में 60 मिमी बारिश दर्ज हुई। इसके बाद भी अबतक इन क्षेत्रों में लगातार बारिश जारी है। जिले में लगातार जारी तेज बारिश से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं।
कई क्षेत्रों में लगातार जारी भारी बारिश के चलते लगभग सभी नदीं-नाले उफान पर हैं। अशोकनगर-पिपरई, मुंगावली-बीना, मुंगावली-उत्तर प्रदेश रास्ता सुबह से ही बंद है। कैंथन नदी के उफान से मुंगावली-कुरवाई रास्ता भी बंद किया गया है।

जिले में बाढ़ के हालात

बारिश में सबसे खराब हालात मुंगावली के हैं। यहां लगभग सभी गलियों से लेकर सड़कें जल मग्न हैं। निले इलाकों में तो तीन-चार फीट तक पानी भर गया है। वहीं, कई दुकानों और घरों में पानी भरने से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।यही नहीं, लगभग जिलेभर की हजारों बीघा खेतों में पानी भर जाने से फसलें डूब कर बर्बाद हो गई हैं। वहीं, कुछजगहों से भारी बारिश के बहाव में सड़कें तक बहने की खबर है। कुल मिलाकर जिले में बाढ़ के हालात हैं।

Hindi News / Ashoknagar / अशोकनगर में बारिश से हाहाकार, नदी-नाले उफान पर, घरों में भरा पानी, पूरे जिले में बाढ़ के हालात

ट्रेंडिंग वीडियो