सांसद की छिनी सोने की चेन तो दिल्ली पुलिस ने झोंक दी पूरी ताकत, लुटेरे को दो दिन में कर लिया गिरफ्तार, जून तक 2503 मामले किए दर्ज
Snatching Case In Delhi: कांग्रेस सांसद आर सुधा के गले से चेन छिनने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोने की चेन, वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी को भी बरामद कर लिया है।
कांग्रेस सांसद के गले की चेन छिनने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार (Photo- @DrNimoYadav)
Snatching Case In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के VVIP इलाके चाणक्यपुरी में कांग्रेस सांसद आर सुधा के गले से सोने की चेन छिनने वाले लुटेरे को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लुटेरे की पहचान 24 साल के सोहन रावत के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से सोने की चेन, वारदात के समय पहने कपड़े और घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी को बरामद कर लिया है। देश की पुलिस खासतौर पर दिल्ली पुलिस किसी काम को एजेंडे के तौर पर लेती है तो आरोपी को पाताललोक से भी ढूंढ निकालती है। लेकिन सवाल यह है कि वीआईपी के साथ हुई घटना में पुलिस ने दो दिन में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन आम लोगों के साथ हुई घटना में पुलिस इतनी तत्परता क्यों नहीं दिखाती है?
दिल्ली पुलिस ने दो दिन में 15 सौ सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले। इनमें से चाणक्यपुरी में 900 और अन्य आपपास के दूतावास में लगे हुए थे। इसके अलावा पुलिस ने 200 से ज्यादा लोगों को भी भी पूछताछ की है, जिसमें पैरोल में छूटे अपराधी, स्नैचर और आपराधिक लोग शामिल है।
दिल्ली में लूट-स्नैचिंग के डरा रहे मामले
दिल्ली पुलिस ने भले ही कांग्रेस सांसद आर सुधा के गले से चेन छीनने वाले आरोपी को दो दिन में गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में लूट और स्नैचिंग की घटनाओं के आंकड़े डराने वाले है। दिल्ली पुलिस ने आंकड़ों के मुताबिक 2025 में जून तक स्नैचिंग के मामले 2503 मामले दर्ज किए गए है। इसके अलावा 2024 में 6493, 2023 में 7886, 2022 में 8387 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि इनमें से कितने मामलों में पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है, इसका अभी तक आंधारिक डाटा उपलब्ध नहीं है।
कंट्रोल रूम में हर महीने आ रहे 1250 से ज्यादा कॉल
दरअसल, हर महीने पुलिस को स्नैचिंग के बारे में कंट्रोल रूम में 1250 से ज्यादा कॉल आती है, लेकिन इनमें से कितने मामले दर्ज होते है यह भी एक विषय है। PCR कॉल की संख्या से पता चलता है कि स्नैचिंग की वास्तविक संख्या कहीं ज्यादा हो सकती है, क्योंकि कई बार स्नैचिंग की घटनाओं में पीड़ित भी मामला दर्ज नहीं कराता है। वह थाने के चक्कर लगाने से बचता है।
पिछले 10 साल में दिल्ली में चैन स्नैचिंग के मामले
साल
मामले
2015
9896
2016
9571
2017
8231
2018
6932
2019
6266
2020
7965
2021
9383
2022
8387
2023
7886
2024
6493
2025 (जून तक)
2503
आम लोगों के मामलों की नहीं होती सुनवाई
बता दें कि कांग्रेस सांसद के सोने की चेन छिनने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन आम लोगों के मामलों की सुनवाई नहीं होती। दिल्ली निवासी सोहिल रहमान ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में ऑफिस जाते समय लुटेरों ने दो बार मोबाइल छीन लिया। पहली बार 3 मई 2025 को ओखला मंडी के पास बदमाश मोबाइल छीनकर भाग गए। वहीं दूसरी बार 9 जुलाई को काल्काजी मंदिर के पास लुटेरे मोबाइल छीनकर भाग गए। दोनों बार थाने में मोबाइल लूट की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई पता नहीं चल पाया है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि पुलिस आखिर कब आम लोगों के मामले में इतनी गंभीरता दिखाएगी? लोगों के साथ हुई लूट की घटनाओं को कब गंभीरता से लेगी?
Hindi News / Patrika Special / सांसद की छिनी सोने की चेन तो दिल्ली पुलिस ने झोंक दी पूरी ताकत, लुटेरे को दो दिन में कर लिया गिरफ्तार, जून तक 2503 मामले किए दर्ज