‘दो दर्जन विधायक छोड़ेंगे जेडीयू का साथ’
आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया है कि जेडीयू के करीब दो दर्जन विधायक पार्टी छोड़ने वाले है। उनका कहना है कि एसआईआर को लेकर जेडीयू के विधायक काफी नाराज है। इसकी वजह से हर विधानसभा क्षेत्र से 25 से 30 हजार मतदाता के नाम कट गए है। जेडीयू विधायकों को हार का डर सता रहा है।
‘जेडीयू के विधायकों में आक्रोश’
मृत्युंजय तिवारी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके इशारे पर चुनाव आयोग ने गरीब शोषित वंचितों का मतदान करने का अधिकार छीन लिया है। बड़ी संख्या में इन लोगों का वोटिंग लिस्ट से नाम हटा दिया गया है। जेडीयू के विधायक सब देखकर काफी नाराज है। सीएम नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए है। सीएम नीतीश को अपने विधायकों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है।
बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार
आरजेडी के प्रवक्ता ने कहा कि जेडीयू विधायक जल्द महागठबंधन में शामिल होंगे, क्योंकि चुनाव के बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। इसे साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग को चुनौती देते हुए कहा कि जिन 65 लाख वोटरों का नाम हटाया है हिम्मत है तो उसका कारण बताए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अब बीजेपी आयोग बन गया और उसी प्रकार से काम कर रहा है।