scriptVIDEO: बीचगांव में भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, मुआवजे की मांग को लेकर डटे ग्रामीण | Patrika News
अलवर

VIDEO: बीचगांव में भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, मुआवजे की मांग को लेकर डटे ग्रामीण

अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ तहसील के बीचगांव में चल रही भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। परिजनों व ग्रामीणों ने 50-50 लाख रुपये के मुआवजे समेत अन्य मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

अलवरJul 26, 2025 / 02:33 pm

Rajendra Banjara

भूख हड़ताल पर बैठे परिजन व ग्रामीण (फोटो – पत्रिका)

अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ तहसील के बीचगांव में चल रही भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। परिजनों व ग्रामीणों ने 50-50 लाख रुपये के मुआवजे समेत अन्य मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। परिजनों व ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण गांव के लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है। परिजनों का कहना है कि सरकार द्वारा घोषित राशि नाकाफी है और हादसे की गंभीरता को देखते हुए न्यायोचित मुआवजा दिया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि यह हादसा उस समय हुआ था जब कांवड़ यात्रा पर निकले युवकों की गाड़ी बिजली के हाईटेंशन लाइन को छू गई थी। जिससे करंट फैल गया और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 32 अन्य लोग झुलस गए थे।

Hindi News / Alwar / VIDEO: बीचगांव में भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, मुआवजे की मांग को लेकर डटे ग्रामीण

ट्रेंडिंग वीडियो