इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन रणजीत सिंह ने कहा कि करगिल युद्ध भारत के सैन्य इतिहास में एक गौरवशाली अध्याय है, जिसमें राजस्थान के अनेक जवानों ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए दुश्मन पर विजय प्राप्त की। उन्होंने बताया कि करगिल युद्ध में बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में हर वर्ष 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है,
ताकि युवाओं को देशभक्ति और बलिदान की प्रेरणा मिल सके। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक, उनके परिजन, प्रशासनिक अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे। सभी ने शहीदों की स्मृति में मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को नमन किया।