scriptझालावाड़: भीड़ ने किया पुलिस पर पथराव, शिक्षा मंत्री को बदलना पड़ा रास्ता, छात्रा ने बताई आपबीती | Jhalawar School Hadsa: Crowd pelted stones at police, Education Minister had to change route, student narrated her ordeal | Patrika News
झालावाड़

झालावाड़: भीड़ ने किया पुलिस पर पथराव, शिक्षा मंत्री को बदलना पड़ा रास्ता, छात्रा ने बताई आपबीती

Jhalawar School Hadsa: गुस्साए ग्रामीणों ने मनोहरथाना मार्ग पर गुराड़ी चौराहे पर शुक्रवार शाम जाम लगा दिया। शाम करीब 6 बजे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस व प्रशासन की गाडि़यों पर पथराव शुरू कर दिया।

झालावाड़Jul 25, 2025 / 08:23 pm

Kamlesh Sharma

jhalawar school hadsa
play icon image

फोटो पत्रिका

झालावाड़। गुस्साए ग्रामीणों ने मनोहरथाना मार्ग पर गुराड़ी चौराहे पर शुक्रवार शाम जाम लगा दिया। शाम करीब 6 बजे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस व प्रशासन की गाडि़यों पर पथराव शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने लाठी फटकारते हुए लोगों को वहां से खदेड़ा। पथराव में पुलिस की तीन गाडि़यां क्षतिग्रस्त हो गई। पथराव के समय शिक्षा मंत्री मनोहरथाना जा रहे थे। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने उनका मार्ग बदलते हुए उन्हें जावर के रास्ते मनोहरथाना भेजा। दिलावर ने मनोहरथाना चिकित्सालय पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम जानी।

संबंधित खबरें

छात्रा की बात अनसुनी कर पोहे खाते रहे शिक्षक

स्कूल की कक्षा आठवीं की छात्रा वर्षाराज ने बताया कि शुक्रवार सुबह स्कूल के उसी कमरे में बैठी थी, जिस कमरे की छत गिरी। इस दौरान छत और दीवारों से रेत व कंकड़ गिरने लगे, तो उसने वहां मौजूद दो शिक्षकों को बताया। लेकिन शिक्षकों ने उसे डांटते हुए कमरे में बैठा दिया और दोनों शिक्षक कमरे के बाहर पोहा-जलेबी का नाश्ता करने लगे। इसके कुछ मिनट बाद ही कमरे की छत तेज आवाज के साथ भरभराकर नीचे आ गिरी।

जेसीबी से गिराया विद्यालय भवन

पिपलोदी स्कूल में हादसे में बच्चों को तलाशने का सर्च ऑपरेशन दोपहर 12 बजे पूरा हो गया। इसके बाद प्रशासन की ओर से जर्जर मानते हुए पूरे भवन को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया। इसके बाद एसडीआरएफ टीम ने मलबे में दबी विद्यालय की वस्तुओं को बाहर निकाला।

Hindi News / Jhalawar / झालावाड़: भीड़ ने किया पुलिस पर पथराव, शिक्षा मंत्री को बदलना पड़ा रास्ता, छात्रा ने बताई आपबीती

ट्रेंडिंग वीडियो