scriptआक्रोशित महिलाओं ने रोड किया जाम, सरकार के खिलाफ लगाए नारे | Patrika News
अलवर

आक्रोशित महिलाओं ने रोड किया जाम, सरकार के खिलाफ लगाए नारे

पंचायत ने कार्य शुरू किया, पालिका ने नहीं ली सुध

-चार साल बाद भी जेजेएम योजना से ग्रामीणों को नहीं मिला पानी

अलवरMay 15, 2025 / 11:41 pm

Ramkaran Katariya

गोविन्दगढ. पानी की समस्या को लेकर रामबास की महिलाओं ने गोविंदगढ़ जालूकी सड़क को कई घंटे तक जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर नगर पालिका, जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और समझाइश की।इस दौरान महिलाओं ने आरोप लगाया कि रामबास गांव भाजपा का गढ़ होने के कारण पूर्व विधायक ने जानबूझ कर जेजेएम योजना को शुरू नहीं करवाया था। 4 साल बाद भी रामबास के ग्रामीणों को जेजेएम योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, जबकि उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, जलदाय विभाग के उच्च अधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इस समस्या के बारे में अवगत करवा दिया था। उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। पिछले काफी समय से रामबास ग्राम पंचायत उन्हें पीने के लिए पानी उपलब्ध करवा रही थी। अब ग्राम पंचायत नगर पालिका में शामिल हो गई। रामबास नगर पालिका में शामिल होने के बाद उनके नलों में पानी आना बंद हो गया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी उनकी सुनवाई नहीं करते, जिसके कारण मजबूरी में उन्हें रोड जाम का निर्णय लेना पड़ा। मामले को लेकर नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारियों से संपर्क किया, तो उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया।4 साल से निकले रहे नोटिस :
जेजेएम योजना से जुड़े ठेकेदार, जलदाय विभाग के अभियंता और जनता के प्रति कितने सतर्क हैं इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि 4 साल से संबंधित ठेकेदार को काफी संख्या में नोटिस जारी किए गए, उसके बाद भी जेजेएम योजना शुरू नहीं हो पाई। जलदाय विभाग के अभियंता भी महज नोटिस निकाल कर इतिश्री कर रहे, जबकि एनआईटी में शर्त होती है कि निश्चित समय में काम पूरा न होने पर ठेकेदार की अमानत राशि जब्त कर उसकी फर्म को ब्लैकलिस्ट किया जाता है। पंचायत समिति सदस्य रामबास यासिबाला का भी आरोप है कि नगर पालिका से जुड़े कर्मचारी रामबास में जाकर समस्याओं का समाधान नहीं करवाते, अगर कोई व्यक्ति समस्या लेकर नगर पालिका में जाता है, तो उसे उच्च अधिकारी को नहीं दिया जाकर रद्दी के रूप में काम में लिया जाता है। जिसका खामियाजा रामबास की जनता को भुगतना पड़ रहा है।
पानी सप्लाई शुरू करने की बात कही है

हमारी ओर से ठेकेदार को काफी नोटिस निकाल दिए गए, जो कि ऑफिस की फाइल में लगाए हुए हैं। ठेकेदार की ओर से चार-पांच दिन में लाइन में सप्लाई शुरू करने की बात कही है।
जैकी शर्मा, सहायक अभियंता जलदाय विभाग, लक्ष्मणगढ़।………………….

महिलाओं को समझा कर जाम खुलवाया

एक मोहल्ले में पानी नहीं जा रहा था। जेजेएम योजना के ठेकेदार को नोटिस जारी किए हुए हैं। उनके ऊपर अन्य कार्रवाई उच्च अधिकारी करेंगे। ग्राम पंचायत की ओर से पाने की सप्लाई की जा रही थी। मौके पर पहुंच कर जाम लगने वाली महिलाओं को समझा कर जाम खुलवाया।
निशा मीना, कनिष्ठ जलदाय विभाग, गोविंदगढ़।……………….

पालिका को करनी होगी पानी की व्यवस्था

नगर पालिका की ओर से व्यवस्था नहीं संभल रही है। ग्राम पंचायत समाप्त होने के बाद पालिका की जिम्मेदारी है। जेजेएम योजना का भी कई सालों से काम शुरू नहीं हो पाया, जिसका खामियाजा जनता उठा रही है। अब नगर पालिका को ही पानी की व्यवस्था करनी पड़ेगी।
भोती देवी, सरपंच ग्राम पंचायत रामबास।

Hindi News / Alwar / आक्रोशित महिलाओं ने रोड किया जाम, सरकार के खिलाफ लगाए नारे

ट्रेंडिंग वीडियो