उद्योग क्षेत्र में इस तरह की सड$कों की बहुत जरूरत है। धूल कम उड़े इससे हवा स्वच्छ होगी। उद्योग क्षेत्र में दीवाली से लेकर होली तक हवा की सेहत बहुत खराब रहती है। एक्यूआई दो सौ से ऊपर बना रहता है। ऐसी हवा में सांस लेना जान जोखिम में डालने जैसा होता है। ऐसी
स्थिति में आमजन को स्वस्थ ङ्क्षजदगी देने के लिए सडक़ों पर धूल उडऩे से रोकना जरूरी
होता है।
&सीएक्यूएम की पूर्व में जो बैठक हुई थी, उसकी पालना में सभी विभागों ने धूल रहित एवं सुरक्षित सडक़ निर्माण के लिए जानकारी दी है। उसे आयोग के पास भेज दिया गया है, अब डीपीआर तैयार होगी।
- मुकेश चौधरी,
आयुक्त नगर परिषद।