सरिस्का प्रशासन के बनाए वाटर हॉल के आसपास टाइगर व पैंथर की मूवमेंट बढ़ गई है। इस कारण छोटे वन्यजीवों को इधर-उधर जाना पड़ता है। अब बारिश से छोटे-छोटे वन्यजीवों का सहजता से पानी मिलने लगा। इसके अलावा पूरे जंगल में वन्यजीवों का मूवमेंट बढ़ रहा है।
बारिश से सरिस्का के जंगल में रौनक लौटने लगी है। वन्यजीवों के लिए पानी का स्टॉक काफी बढ़ा है। वाटर हॉल पर पानी की आवक हुई है।
अलवर•May 15, 2025 / 04:37 pm•
Rajendra Banjara
Hindi News / Alwar / बारिश से सरिस्का के जंगलों में बने वाटर हॉल में पानी की आवक, वाटर हॉल बने टाइगर्स का बसेरा