scriptभारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी को इज़रायल ने सराहा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दिया पूरा समर्थन | Israel lauds India s Operation Sindoor, extends full support in fight against terrorism | Patrika News
विदेश

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी को इज़रायल ने सराहा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दिया पूरा समर्थन

Israel Lauds India’s Operation Sindoor: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी की इज़रायल ने तारीफ की है।

भारतMay 16, 2025 / 02:59 pm

Tanay Mishra

Indian Prime Minister Narendra Modi and Israeli PM Benjamin Netanyahu

Indian Prime Minister Narendra Modi and Israeli PM Benjamin Netanyahu (right to left)

भारत (India) ने पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) का बदला लेने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) लॉन्च किया। भारत का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कामयाब हुआ, जिससे पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने तबाह हो गए और 100 से ज़्यादा आतंकी भी मारे गए। भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान बौखला गया और भारत के कई शहरों पर ड्रोन्स और मिसाइलों से हमले किए। हालांकि भारत ने पाकिस्तान के सभी हमलों को नाकाम कर दिया। जवाब में भारत ने भी पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले करते हुए उन्हें तबाह कर दिया। अब दोनों देशों के बीच सीज़फायर लागू हो चुका है, जिसका शुरुआत में पाकिस्तान ने उल्लंघन किया, लेकिन फिलहाल शांति बनी हुई है। भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की दुनियाभर में चर्चा हो रही है और अब एक देश ने इसकी जमकर तारीफ की है।

इज़रायल ने की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी की तारीफ

इज़रायल के रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक मेजर जनरल (आरईएस) आमिर बारम (Amir Baram) ने गुरुवार को भारत के रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह (Rajesh Kumar Singh) से बात की। इस दौरान बारम ने भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी की तारीफ की।


यह भी पढ़ें

आज होगी रूस-यूक्रेन शांति वार्ता, अधरझूल में सीज़फायर



आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इज़रायल ने दिया भारत को समर्थन

राजेश से बात करते हुए बारम ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूरा समर्थन दिया। बारम ने कहा कि आतंकवाद का सफाया ज़रूरी है और इसके खिलाफ लड़ाई में इज़रायल की तरफ से भारत को पूरा समर्थन दिया जाएगा।

द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को गहरा करने पर हुई बात

राजेश और बारम ने बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को गहरा करने पर भी बात की। दोनों ने ही इस बारे में अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की और रणनीतिक सहयोग को और मज़बूत करने के लिए भविष्य के रोड मैप पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें

ट्रंप का यूएई में महिलाओं ने किया अलग अंदाज़ में स्वागत, लोगों ने कहा – “इस्लामिक देश के लिए दुर्भाग्यवश”

#IndiaPakistanConflict में अब तक

Hindi News / World / भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी को इज़रायल ने सराहा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दिया पूरा समर्थन

ट्रेंडिंग वीडियो