इज़रायल ने की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी की तारीफ
इज़रायल के रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक मेजर जनरल (आरईएस) आमिर बारम (Amir Baram) ने गुरुवार को भारत के रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह (Rajesh Kumar Singh) से बात की। इस दौरान बारम ने भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी की तारीफ की।
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इज़रायल ने दिया भारत को समर्थन
राजेश से बात करते हुए बारम ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूरा समर्थन दिया। बारम ने कहा कि आतंकवाद का सफाया ज़रूरी है और इसके खिलाफ लड़ाई में इज़रायल की तरफ से भारत को पूरा समर्थन दिया जाएगा।
द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को गहरा करने पर हुई बात
राजेश और बारम ने बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को गहरा करने पर भी बात की। दोनों ने ही इस बारे में अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की और रणनीतिक सहयोग को और मज़बूत करने के लिए भविष्य के रोड मैप पर चर्चा की।