इसे लेकर एलिवेटेड रोड संघर्ष समिति पहले ही गांव-गांव जाकर जन जागरूकता अभियान चला चुकी है। महासभा में कई प्रमुख मांगों को लेकर आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई। वहीं दूसरी मांग सरिस्का क्षेत्र में स्थित पांडुपोल हनुमान जी महाराज के दो पहिया वाहन बंद करने को लेकर भी श्रद्धालुओं में रोष है। बैठक के बाद मौजूद महिला-पुरुषों ने सरिस्का की ओर कूच कर दिया।
यह भी पढ़ें:
href="https://www.patrika.com/special-news/due-to-rain-water-inflow-in-the-water-holes-built-in-the-forests-of-sariska-water-holes-become-a-habitat-for-tigers-19599539" target="_blank" rel="noopener">बारिश से सरिस्का के जंगलों में बने वाटर हॉल में पानी की आवक, वाटर हॉल बने टाइगर्स का बसेरा