कश्मीर को बताया अनसुलझा मुद्दा
भारत ने आतंकवाद को करारा जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर की शुरु किया था। पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। इसके बाद भी पाकिस्तान सुधर नहीं रहा है। उन्होंने स्काई न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि “कश्मीर मुद्दा” अभी भी अनसुलझा है और इसे यूएन प्रस्तावों और कश्मीर के लोगों की इच्छा के अनुसार हल किया जाना चाहिए।भारत को दी ‘क्रूर जवाब’ की धमकी
चौधरी ने कहा, अगर कोई भी हमारी सीमा में आकर देश की अखंडता से खिलवाड़ करेगा तो उसका जवाब बहुत ही क्रूर और निर्णायक होगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि अमेरिका जैसे देश जानते हैं कि भारत क्या करने की कोशिश कर रहा है। चौधरी का यह बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अलग-थलग पड़ा हुआ है और खुद आंतरिक संकटों से जूझ रहा है।पाकिस्तान की पुरानी चाल: धमकी की राजनीति
पाकिस्तान के नेता और सैन्य अधिकारी इससे पहले भी कई बार भारत को परमाणु हमले जैसी धमकियां दे चुके हैं, लेकिन हर बार भारत ने संयमित लेकिन प्रभावशाली जवाब दिया है। पाकिस्तान की धमकी भरी भाषा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अब गंभीरता से नहीं ली जाती, क्योंकि उसकी साख लगातार गिरती जा रही है।Operation Sindoor: कारगिल युद्ध से 3.6 गुना ज्यादा आएगा लड़ाई पर खर्चा, जानिए किसने कितना खोया?
भारत की कार्रवाई: ऑपरेशन सिंदूर बना बड़ी चेतावनी
हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त कार्रवाई की। इस ऑपरेशन में कई आतंकी शिविरों को नेस्तनाबूद कर दिया गया। पाकिस्तान ने जवाब देने की कोशिश की, लेकिन उसके हर कदम को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया।ब्रह्मास्त्र से प्रचंड तक: DRDO और HAL के स्वदेशी हथियारों से भारत की दुनिया में बढ़ती चली गई साख
इसके बाद भी पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें जारी रहीं, जिनका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। जम्मू-कश्मीर में कई आतंकियों को ढेर किया गया। इससे पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ, जिसे वह खुद भी सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर चुका है।