scriptMother’s Day 2025: मेकअप बॉक्स के साथ म्यूजिकल नोट वाले कार्ड: मदर्स-डे पर बाजारों में आए एडवांस गिफ्ट | Mother's Day 2025 Makeup boxes with musical note cards Advance gifts available in markets | Patrika News
अजमेर

Mother’s Day 2025: मेकअप बॉक्स के साथ म्यूजिकल नोट वाले कार्ड: मदर्स-डे पर बाजारों में आए एडवांस गिफ्ट

Mother’s Day 2025 को लेकर अजमेर शहर में इस बार छोटे बच्चे भी पीछे नहीं हैं, वे भी मां को उपहार देने की तैयारी में है। बच्चे फोटो फ्रेम, की-चेन, कार्ड मेकिंग, कप पर फोटो डिजाइन कराने के अलावा अन्य गिफ्ट तैयार करा रहे हैं।

अजमेरMay 10, 2025 / 06:56 pm

Kamal Mishra

mothers day Gift

मदर्स-डे 2025 ( प्रतीकात्मक तस्वीर)।

Mother’s Day 2025: अजमेर । मदर्स-डे में अब सिर्फ एक दिन बाकी हैं, दूसरी तरफ मदर्स-डे को लेकर अजमेर शहर के बाजारों में जमकर खरीददारी हो रही है। इस बार मदर्स-डे को लेकर कई तरह के नए गिफ्ट आए हैं।
शहर के बड़े मॉल और गिफ्ट की दुकानों पर युवा खरीदारी में जुटे हैं। इसके अलावा कई जगह होटल-रेस्टोरेंट में पार्टी को लेकर बुकिंग हुई है। 11 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा। इसको लेकर बाजारों में कई तरह के उपहार पहुंच गए हैं।
मां को तोहफा देने के लिए युवा खरीदारी में जुटे हैं। इनमें कई तरह के मेकअप किट, ज्वैलरी, सजावटी सामग्री, फ्रेम, कार्ड, पर्स बैग और अन्य गिफ्ट सज चुके हैं।

म्यूजिक मैसेज कार्ड

बाजार में म्यूजिकल मैसेज कार्ड भी पहुंचे हैं। इन्हें खोलते ही खास तरह का संगीत सुनाई देता है। मदर्स डे की शुभकामना संदेश भी देता है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, वॉट्सएप के दौर में म्यूजिकल कार्ड को लेकर युवाओं में उत्साह है।

ज्वैलरी और मेकअप किट

Mother’s Day 2025 पर ज्वैलरी को लेकर भी युवाओं में आकर्षण है। डायमंड, सोने-चांदी के आभूषण भी खरीदे जा रहे हैं। हालांकि इनकी रेंज कुछ ज्यादा है। इसके अलावा मेकअप किट भी कई डिजाइन और आइटम के साथ उपलब्ध हैं।

साड़ी-सूट की भी डिमांड

मां को साड़ी, सूट देने के लिए युवतियों में खासा उत्साह है। नया बाजार, पुरानी मंडी, मदार गेट और अन्य इलाकों में साड़ी और सलवार सूट की दुकानों पर खरीदारी हो रही है। लहंगा-चुन्नी, पार्टी वियर ड्रेस मेटेरियल भी पसंद की जा रही हैं।

बच्चे भी नहीं पीछे

इस बार Mother’s Day 2025 को लेकर छोटे बच्चे भी पीछे नहीं हैं, वे भी मां को उपहार देने की तैयारी में है। बच्चे फोटो फ्रेम, की-चेन, कार्ड मेकिंग, कप पर फोटो डिजाइन कराने के अलावा अन्य गिफ्ट तैयार करा रहे हैं।

Hindi News / Ajmer / Mother’s Day 2025: मेकअप बॉक्स के साथ म्यूजिकल नोट वाले कार्ड: मदर्स-डे पर बाजारों में आए एडवांस गिफ्ट

ट्रेंडिंग वीडियो