scriptRPSC Govt Exam Rules: परीक्षा में गैर हाजिर होना पड़ेगा भारी, अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा ब्लॉक | RPSC Govt Exam New Rule Of Twice Absent Candidate OTR Block And Fine 700-1500 | Patrika News
अजमेर

RPSC Govt Exam Rules: परीक्षा में गैर हाजिर होना पड़ेगा भारी, अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा ब्लॉक

OTR New Rules For Absent Candidates: ऐसे अभ्यर्थियों के बड़ी संख्या में आवेदन आने एवं परीक्षा में अनुपस्थित रहने से भर्ती एजेंसी को अव्यवस्था का सामना करना पड़ता है।

अजमेरMay 10, 2025 / 02:04 pm

Akshita Deora

RPSC

RPSC

RPSC Recruitment Exam New Rule: राजस्थान सरकार की भर्तियों के लिए एक बार पंजीयन करवाने वाले वे अभ्यर्थी ब्लॉक किए जाएंगे, जो एक साल में दो परीक्षाओं में नहीं बैठेंगे। ऐसे अभ्यर्थी 750 रुपए जमा कराने पर ही अनब्लॉक होंगे। इसके बाद ये अभ्यर्थी उसी वित्तीय वर्ष में दो और भर्ती परीक्षाओं में शामिल नहीं हुए तो उन्हें 1500 रुपए जमा कराने पर ही अनब्लॉक किया जाएगा।

संबंधित खबरें

आयोग बोर्ड व अन्य भर्ती एजेंसियों की ओर से आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होने के लिए एक बार पंजीयन की व्यवस्था है। इसके अंतर्गत एक बार पंजीयन कराने वालों से बार-बार शुल्क नहीं लिया जाता।
यह भी पढ़ें

बल्ले-बल्ले! भजनलाल सरकार गौशालाओं को रियायती दर पर देगी ये सुविधा, राजस्थान की 100 गौशालाओं का हुआ चयन

कार्मिक विभाग के अनुसार इस व्यवस्था के अंतर्गत बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी भी आवेदन कर रहे हैं, जो भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, अनुभव नहीं रखते हैं और परीक्षा में बैठते भी नहीं हैं। ऐसे अभ्यर्थियों के बड़ी संख्या में आवेदन आने एवं परीक्षा में अनुपस्थित रहने से भर्ती एजेंसी को अव्यवस्था का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा परीक्षा की व्यवस्था पर अनावश्यक खर्चा भी हो रहा है। इसे देखते हुए अब यह व्यवस्था की गई है कि यदि कोई अभ्यर्थी एक वित्तीय वर्ष में 2 भर्ती परीक्षाओं में शामिल नहीं होगा तो उसे ऑनलाइन आवेदन सुविधा नहीं मिलेगी।
इन अभ्यर्थियों को फिर आवेदन की सुविधा के लिए 750 रुपए जमा कराने होंगे। दो परीक्षाओं में अनुपस्थिति पर 1500 रुपए देने होंगे। यदि आवेदक परीक्षा देने का इच्छुक नहीं है तो उसे परीक्षा से एक माह पहले भर्ती एजेंसी को सूचना देनी होगी।

Hindi News / Ajmer / RPSC Govt Exam Rules: परीक्षा में गैर हाजिर होना पड़ेगा भारी, अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा ब्लॉक

ट्रेंडिंग वीडियो