भारत-पाक सीजफायर के बाद ट्रंप का एक और दावा, कहा- अब हम निकालेंगे कश्मीर पर कोई समाधान
Operation Sindoor: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष में लाखों लोग मारे जा सकते थे। उन्होंने ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे दोनों देशों के मजबूत नेतृत्व पर गर्व है।
Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ दोनों देशों तनाव बढ़ गया था। बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान सीमा से लगातार ड्रोन और मिसाइल से हमला कर रहा है। लंबे संघर्ष के बाद 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान किया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि यूएस ने इस संघर्षविराम में मध्यस्थता की भूमिका निभाई। ट्रंप ने संघर्ष विराम के लिए अपने ‘ट्रुथ सोशल’ पर दोनों देशों के नेतृत्व की बुद्धिमता और दूरदर्शिता की तारीफ की है।
डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट में लिखा, मैं भारत और पाकिस्तान की मजबूत और समझदार नेतृत्व की बहुत सराहना करता हूं, जिन्होंने समय रहते अपनी बुद्धि और धैर्य से यह समझ लिया कि अब और लड़ाई को रोकना जरूरी है। क्योंकि, युद्ध से विनाशकारी परिणाम मिल सकते थे। लाखों अच्छे और निर्दोष लोग मारे जा सकते थे। आपके इस साहसी फैसले से आपका नाम और सम्मान बढ़ा है।
US President Donald Trump posts, "I am very proud of the strong and unwaveringly powerful leadership of India and Pakistan… I am proud that the USA was able to help you arrive at this historic and heroic decision. While not even discussed, I am going to increase trade… pic.twitter.com/SSHkoYcChD
अमेरिका के राष्ट्रपति ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि भारत और पाकिस्तान में बीच कश्मीर को लेकर जारी विवाद को भी सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने लिखा, ‘मैं आप दोनों के साथ मिलकर कश्मीर के मुद्दे पर भी बात करने के लिए तैयार हूं। हम मिलकर यह देख सकते हैं कि क्या ‘हजार साल’ बाद भी कश्मीर के संबंध में कोई समाधान निकाला जा सकता है। भगवान, भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को अच्छी तरह से काम करने के लिए आशीर्वाद दें।’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे लिखा, मुझे गर्व है कि अमेरिका इस ऐतिहासिक और बहादुरी भरे फैसले में मदद कर सका। भले ही इस पर बात नहीं हुई है, लेकिन मैं अब भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ व्यापार को काफी बढ़ाने का इरादा रखता हूं। साथ ही, मैं कश्मीर के मुद्दे पर भी दोनों देशों के साथ मिलकर कोई शांतिपूर्ण हल निकालने की कोशिश करूंगा, भले ही इसमें बहुत समय लगे। भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को इस अच्छे काम के लिए दिल से शुभकामनाएं।
10 मई को भारत-पाक के हुई सीजफायर पर सहमति
आपको बता दें कि 10 मई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर बड़ी घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि भारत-पाकिस्तान पिछले तीन दिनों से जारी संघर्ष पर तत्काल पूर्ण युद्ध विराम के लिए सहमत हो गए हैं। यह सहमति अमेरिका की मध्यस्थता से पूरी हुई है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भी एक्स पर बताया कि वह स्वयं और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पिछले 48 घंटे से भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे थे।