scriptराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रिजल्ट पर अपडेट, जून माह में आएगा 10वीं कक्षा का रिजल्ट, जानें 12वीं कक्षा का कब आएगा? | Rajasthan Board of Secondary Education Result 2025 Update 10th Class Result come in June Month know when 12th Class Result will Come | Patrika News
अजमेर

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रिजल्ट पर अपडेट, जून माह में आएगा 10वीं कक्षा का रिजल्ट, जानें 12वीं कक्षा का कब आएगा?

RBSE 10th 12th Result 2025 Update : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रिजल्ट पर अपडेट। 12वीं कक्षा का रिजल्ट व 10वीं कक्षा का रिजल्ट कब आएगा। कब खत्म होगा रिजल्ट का इंतजार। जानें।

अजमेरMay 11, 2025 / 09:13 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Board of Secondary Education Result 2025 Update 10th Class Result come in June Month know when 12th Class Result will Come
RBSE 10th 12th Result 2025 Update : ‘रीट’ के सफल आयोजन के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अब दसवीं व बारहवीं कक्षा के परिणाम निकालने की तैयारियों में जुट गया है। केंद्रीय मूल्यांकन प्रणाली के तहत उत्तर पुस्तिकाएं लगभग जांची जा चुकी हैं। कुछेक दूरस्थ केन्द्रों से रिपोर्ट आनी शेष है। 20 मई के बाद परिणाम अपलोडिंग का कार्य शुरू होने की उमीद है। बारहवीं कक्षा का परिणाम मई के अंतिम सप्ताह तक निकाला जा सकता है।

एक साथ आ सकता है रिजल्ट

बोर्ड द्वारा सामान्यत: विज्ञान व वाणिज्य के परिणाम एकसाथ व कला संकाय का परिणाम सबसे आखिर में निकाला जाता है। कई बार तीनों विषयों के परिणाम एकसाथ भी निकाले गए हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बार भी तीनों संकाय का परिणाम एकसाथ निकाला जा सकता है।

जून माह में आएगा 10वीं का रिजल्ट

बोर्ड प्रशासन दसवीं कक्षा का परिणाम भी जून के मध्य में निकालने की तैयारी में है। दसवीं कक्षा में 10 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।

परिणाम निकाले जाने की तैयारियां पूरी

परिणाम निकाले जाने की तैयारियां हैं। प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।
कैलाशचंद शर्मा सचिव, माशिबो।

आंकड़ों में परीक्षार्थी

उच्च माध्यमिक- 890664
माध्यमिक- 1095488
वरि. उपाध्याय- 3910
प्रवेशिका- 7321
कुल- 1997383
कुल परीक्षा केन्द्र – 6188।

Hindi News / Ajmer / राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रिजल्ट पर अपडेट, जून माह में आएगा 10वीं कक्षा का रिजल्ट, जानें 12वीं कक्षा का कब आएगा?

ट्रेंडिंग वीडियो