एक साथ आ सकता है रिजल्ट
बोर्ड द्वारा सामान्यत: विज्ञान व वाणिज्य के परिणाम एकसाथ व कला संकाय का परिणाम सबसे आखिर में निकाला जाता है। कई बार तीनों विषयों के परिणाम एकसाथ भी निकाले गए हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बार भी तीनों संकाय का परिणाम एकसाथ निकाला जा सकता है।जून माह में आएगा 10वीं का रिजल्ट
बोर्ड प्रशासन दसवीं कक्षा का परिणाम भी जून के मध्य में निकालने की तैयारी में है। दसवीं कक्षा में 10 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।परिणाम निकाले जाने की तैयारियां पूरी
परिणाम निकाले जाने की तैयारियां हैं। प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।कैलाशचंद शर्मा सचिव, माशिबो।
आंकड़ों में परीक्षार्थी
उच्च माध्यमिक- 890664माध्यमिक- 1095488
वरि. उपाध्याय- 3910
प्रवेशिका- 7321
कुल- 1997383
कुल परीक्षा केन्द्र – 6188।