script1.2 ट्रिलियन का घाटा झेलने के बाद अमेरीका ने किया चीन के साथ ट्रेड डील | After facing loss of 1.2 trillion America signed trade deal with China | Patrika News
राष्ट्रीय

1.2 ट्रिलियन का घाटा झेलने के बाद अमेरीका ने किया चीन के साथ ट्रेड डील

चीन के साथ दो दिन की बातचीत की अगुवाई कर रहे अमरीका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि वार्ता सफल रही और इसका विस्तृत विवरण सोमवार को जारी किया जाएगा।

भारतMay 12, 2025 / 02:09 am

Anish Shekhar

ट्रंप टैरिफ पर जारी व्यापारिक तनाव के बीच अमरीका ने रविवार रात घोषणा की कि स्विट्जरलैंड के जिनेवा में उसने चीन के साथ व्यापार समझौता कर लिया है। पहले खबरें आई थीं कि दोनों देशों के बीच कुछ वस्तुओं पर टैरिफ को लेकर बातचीत आगे नहीं बढ़ रही लेकिन बाद में वे समझौते पर पहुंच गए। चीन के साथ दो दिन की बातचीत की अगुवाई कर रहे अमरीका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि वार्ता सफल रही और इसका विस्तृत विवरण सोमवार को जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

अगर पाकिस्तान ने आज रात भी सीजफायर का उल्लंघन किया तो देंगे तगड़ा जवाब- सेना

1.2 ट्रिलियन का घाटा

बेसेंट ने कहा कि उनके साथ बातचीत में अमेरीकी राजदूत जैमीसन ग्रीर और चीन की ओर से उनके उप प्रधानमंत्री और दो मंत्री शामिल थे। बातचीत के बारे में बेसेंट और जैमीसन ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से चर्चा की थी। बेसेंट ने इसे अहम बताया कि दोनों देश इतनी जल्दी समझौते पर पहुंच गए, इससे लगता है कि मतभेद इतने बड़े नहीं थे जितने माने जा रहे थे। ग्रीर ने कहा कि हम सिर्फ यह जानते थे कि वार्ता क्यों हो रही है क्योंकि अमेरीका का चीन के साथ 1.2 ट्रिलियन का व्यापार घाटा है। हमें विश्वास है कि चीन के साथ समझौते से हमें राष्ट्रीय आपातकाल से निकलने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान से तनाव के बीच भी भारत में लोग कर रहे यहां निवेश, 12% तक मिल रहा रिटर्न

ट्रंप ने दिए थे संकेत

वार्ता से पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिया था कि वह चीन पर टैरिफ दर को मौजूदा 145 प्रतिशत से घटाकर 80 प्रतिशत करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह सब स्कॉट पर निर्भर करता है, मुझे खुशी है कि चीन के साथ बातचीत में पर्याप्त प्रगति हुई है।

Hindi News / National News / 1.2 ट्रिलियन का घाटा झेलने के बाद अमेरीका ने किया चीन के साथ ट्रेड डील

ट्रेंडिंग वीडियो