scriptबीजेपी नेता Dilip Ghosh के सौतेले बेटे की रहस्यमयी हालत में मिली लाश, पुलिस कर रही जांच | BJP leader Dilip Ghosh's stepson's body found in mysterious condition, police is investigating | Patrika News
राष्ट्रीय

बीजेपी नेता Dilip Ghosh के सौतेले बेटे की रहस्यमयी हालत में मिली लाश, पुलिस कर रही जांच

बीजेपी नेता दिलीप घोष की पत्नी रिंकू मजूमदार के पिछले विवाह से हुए पुत्र का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। पिछले महीने ही दिलीप घोष से रिंकू मजूमदार की शादी हुई थी।

कोलकाताMay 13, 2025 / 06:06 pm

Ashib Khan

Dilip Ghosh: पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता दिलीप घोष की पत्नी रिंकू मजूमदार के पिछले विवाह से हुए पुत्र श्रींजय का न्यू टाउन इलाके में एक फ्लैट से मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि श्रींजय की मौत किन कारणों से हुई है। 

संबंधित खबरें

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है। ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रींजय का शव कमरे के बिस्तर पर पड़ा मिला। मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा। 

पुलिस को नहीं मिली औपचारिक शिकायत

हालांकि अभी तक पुलिस को कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। पुलिस से न तो अब तक रिंकू मजूमदार की तरफ से दी गई है और न ही मृतक के परिवार के किसी सदस्य ने दी है। 

पिछले महीने की थी शादी

पश्चिम बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने पिछले महीने रिंकू मजूमदार से शादी की थी। यह शादी कोलकाता के न्यू टाउन स्थित उनके आवास पर एक निजी समारोह में हुई, जिसमें केवल करीबी रिश्तेदार और कुछ चुनिंदा मेहमान शामिल थे। रिंकू मजूमदार भी बीजेपी की सक्रिय कार्यकर्ता हैं और पार्टी के महिला मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, और हथकरघा प्रकोष्ठ में कई जिम्मेदारियां संभाल चुकी हैं।

Hindi News / National News / बीजेपी नेता Dilip Ghosh के सौतेले बेटे की रहस्यमयी हालत में मिली लाश, पुलिस कर रही जांच

ट्रेंडिंग वीडियो