मोडासा : रेलवे अंडरब्रिज में भरा पानी
अरवल्ली जिले के मोडासा में भारी बारिश से रेलवे अंडरब्रिज में पानी भर गया। शामलाजी-भिलोडा रोड पर जलभराव के कारण ट्रैफिक प्रभावित हुआ। जिले का सुनसर झरना बहने लगा।मेशवो डैम में पानी की आवक हुई।
खेड़ा जिले के कई क्षेत्र में जलजमाव
खेड़ा जिले में रविवार को भारी बारिश से कई क्षेत्र में जलजमाव से जनजीवन प्रभावित हुआ।डाकोर में रणछोडराय मंदिर के मार्ग पर पानी भरने से दर्शन करने आने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडा। मूसलाधार बारिश के कारण महेमदाबाद के ग्रामीण इलाकों में पानी भर गया। महेमदाबाद तहसीलके सिहुंज नवागाम को दोलतपुरा से जोड़ने वाली सड़क पर जलजमाव होने से सड़क मार्ग पर आवागमन प्रभावित हुआ। आसपास के क्षेत्रों में खेतों में भी जलजमाव होने से खेत तालाब में परिवर्तित होते दिखे। नडियाद शहर में भी भारी बारिश के कारण श्रेयस नाला, माई मंदिर नाला और खोडियार नाले में जलभराव से ट्रैफिक प्रभावित हुआ।
आणंद जिले में चहुंओर पानी गिरा
आणंद शहर सहित जिलेभर में रविवार सुबह से बारिश शुरू हुई और शाम 4 बजे तक उमरेठ में चार इंच, आणंद में ढाई इंच, सोजित्रा में ढाई इंच और तारापुर में दो इंच, बोरसद और पेटलाद में एक-एक इंच बारिश हुई। कई निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे पैदल यात्रियों और वाहन चालकों को परेशानी हुई। हालांकि किसानों में खुशी व्याप्त हो गई।
आणंद जिले के 13 गांव अलर्ट पर
साबरमती नदी पर स्थित वासणा बैराज के तहत साबरमती नदी में 8698 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद आणंद जिले के 13 गांव अलर्ट पर हैं। खंभात और तारापुर के तहसीलदारों और तहसील विकास अधिकारियों के साथ-साथ पटवारियों को भी सतर्क रहने का आदेश दिया गया है।
मही तट के 26 गांवों को किया अलर्ट
आणंद, आंकलाव, उमरेठ और बोरसद तहसील के मही तट के 26 गांवों को अलर्ट किया गया है। पानम डैम से छोड़े जा रहे पानी के कारण वणाकबोरी वीयर से 35,530 क्यूसेक पानी बहने का अनुमान है।
गोधरा में जनजीवन अस्त-व्यस्त
पंचमहाल जिले में शनिवार रात से रविवार दोपहर तक लगातार हुई बारिश से गोधरा शहर सहित जिले के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई। गोधरा तहसील में 4 इंच बारिश से शहरी क्षेत्रों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। शहर के कई निचले इलाकों में बारिश का पानी घरों में पानी घुस गया। मुख्य मार्गों पर पानी भरने से यातायात भी बाधित हुआ। पंचमहाल जिले में रविवार सुबह से हो रही बारिश से ठंडक छा गई। पानम डैम में जलस्तर बढ़ने से पानी छोड़ा गया। साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में बारिश के कारण महावीर नगर, गांभोई ओवरब्रिज में पानी भर गया।
सिद्धपुर के ढाई सौ घरों में घुसा पानी, लोगों को स्कूल में पहुंचाया
पाटण. जिले में भारी बारिश के कारण सिद्धपुर के 250 से ज्यादा घरों में पानी घुस गया। लोगों को स्कूलों में पहुंचाया गया। जिले के सिद्धपुर में शनिवार रात से रविवार सुबह तक लगातार भारी बारिश हुई। इस कारण शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। काकोशी के निचले इलाके और चेलापुरा क्षेत्र के घरों में भी पानी घुस गया। श्रम मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया।