First Sawan Somwar 2025 Date: सावन भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना है, इसमें किसी भी दिन पूजा से भोलेनाथ आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं। लेकिन सोमवार व्रत पूजा का खास महत्व है। सावन 2025 इस साल 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। आइये जानते हैं कब है सावन का पहला सोमवार और इस दिन कौन से विशेष योग बन रहे हैं (shravan first Monday kab hai) ।
भारत•Jul 04, 2025 / 02:30 am•
Pravin Pandey
shravan first Monday kab hai: श्रावण के पहले सोमवार को कौन से शुभ योग बन रहे हैं (Photo Credit: Gemini AI)
Hindi News / Astrology and Spirituality / Worship / First Sawan Somwar 2025: दुर्लभ संयोग से भरा है पहला सावन सोमवार 2025, इन शुभ योग में शिव पूजा के मिलते हैं विशेष फल