किराए का घर नहीं मिलने पर बंकर में रहने का किया फैसला
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, 44 साल की कैटलिन का अप्रैल 2024 में न्यूयॉर्क से कैलिफोर्निया ट्रांसफर हुआ था। यहां उसने जब रहने के लिए जगह की तलाश की और उसे सही और किफायती जगह नहीं मिली तो उसने बेकर्सफील्ड में मौजूद अपने दोस्त के बंगले के गार्डन में बने भूमिगत बंकर में रहने का फैसला लिया।
1200 वर्ग फूट में बने इस बंकर में अकेली रहती है कैटलिन
कैटलिन इस बंकर के लिए अपने दोस्त को हर महीने 500 डॉलर का किराया भी देती है। इस बंकर में एक मास्टर बेडरूम, एक रशोईघर, ड्राइंग रूम, 18 बंक बेड, 3 बाथरूम और एक शॉवर भी है। यह बंकर 1200 वर्ग फूट में बना है और कैटलिन इसमें अकेली रहती है। कैटलिन का तर्क है कि कैलिफोर्निया में एक बेडरूम वाले घर का किराया भी बहुत ज्यादा है। यह किराया 1.5 से 2 हजार डॉलर प्रति माह तक होता है। ऐसे में इस बंकर में रहना उसके लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि न सिर्फ यह काफी बड़ा है बल्कि इसमें रहने से वह हर महिने 1.5 हजार डॉलर तक बचा लेती है।
बंकर में रहने के साथ ही उसकी देखभाल भी करती है कैटलिन
कैटलिन ने बताया कि उसके दोस्त ने 2022 में वह बंगला खरीदा था। बंगला खरीदने के बाद उसे इसमें मौजूद भूमिगत बंकर के बारे में पता चला जो शायद बंगले के पूर्व मालिक ने बनवाया होगा। इसके बाद कैटलिन के दोस्त ने उसे उस बंकर की देखभाल करने का ऑफर दिया और कैटलिन ने इसे स्वीकार कर लिया। कैटलिन ने बताया कि वह बंकर में रहने के साथ साथ उसकी पूरी देखभाल भी करती है।
बंकर में प्रवेश करने लिए पार करने होते है विस्फोट-रोधी दरवाजे
इस बंकर में जाने के लिए पहले एक हाइड्रोलिक दरवाजा खोलना पड़ता है, जिसके बाद 15 से 20 सीढ़िया उतर कर एक विस्फोट-रोधी दरवाजे से होते हुए आप इस बंकर में प्रवेश करते है। यह बंकर अंदर से काफी शांत है और किसी भी सामान्य अपार्टमेंट जैसा ही लगता है। भूमिगत होने के बावजूद इस बंकर में फोन सिग्नल और इंटरनेट आसानी से मिल जाता है जिसके चलते यहां रहना और भी आसान हो जाता है। हालांकि कैटलिन ने यह माना कि सर्दियों के मौसम में इस बंकर में रहना थोड़ा मुश्किल हो जात है क्योंकि यहां लगातार अंधेरा बना रहता है।
तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो यह बंकर देगा सुरक्षा
कैटलिन ने कहा कि, वह बंकर को हमेशा के लिए अपना घर नहीं मान रही है लेकिन उसे वहां रहना पसंद है। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां रहने का वैसे कोई अन्य लाभ नहीं है लेकिन अगर तीसरा विश्व युद्ध शुरु हो जाता है तो वह इस बंकर में सुरक्षित रहेगी। उन्होंने कहा कि, यह बंकर उन्हें बमबारी से बचाएगा क्योंकि इसके भूमिगत होने की वजह से इस पर बम का प्रभाव होने की संभावनाएं कम है।