◙ भारत से चाहता है सामान्य पड़ोसी वाले संबंध
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा है कि उनका देश भारत से सामान्य पडोसी वाले संबंध चाहता है। खान के कहा कि पाकिस्तान की इच्छा है कि भारत से संबंधों में सुधार हो।
◙ भारत के साथ कूटनीतिक संबंध अहम
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक संबंधों पूरी तरह से खत्म आकर दिया। खान ने कहा कीकी भारत और पाकिस्तान में कूटनीतिक संबंध काफी अहम हैं और इसमें सुधार के लिए दोनों तरफ से प्रयास ज़रूरी हैं। ◙ सिंधु जल समझौता बहाल करने की उठाई मांग
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ लंबे समय से चला आ रहा सिंधु जल समझौता रद्द करने का फैसला लिया था। पाकिस्तान ने इसका पुरजोर विरोध किया था, लेकिन भारत पर इसका कोई असर नहीं हुआ। अब खान ने इसे गलत बताते हुए सिंधु जल समझौते को फिर से बहाल करने की मांग उठाई है।
◙ सिंधु जल समझौता रद्द होने से पाकिस्तान को काफी नुकसान
सिंधु जल समझौता रद्द होने से पाकिस्तान को अब तक काफी नुकसान हुआ है। इस वजह से पाकिस्तान के सिंध और पंजाब प्रांत में लोगों को पानी की किल्लत हो रही है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान के इन दो प्रांतों में खेती के लिए भी पानी की काफी कमी हो रही है, जिससे फसलों को काफी नुकसान हो रहा है।