इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी
इस बीच प्रो-फिलिस्तीनी समूह ने आतंकवाद विरोधी कानून के तहत ब्रिटेन सरकार के उस फैसले को रोकने की मांग की है, जिसमें उस पर प्रतिबंध लगाया गया है। फिलिस्तीन एक्शन ने दावा किया है कि उनकी कार्रवाई से 7 मिलियन पाउंड (लगभग 75 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है। यह घटना पिछले महीने हुई थी, जिसके बाद ब्रिटेन सरकार ने यह सख्त कदम उठाया। इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी, लेकिन कोर्ट ने स्थगन याचिका को खारिज कर दिया। बाद में अपील कोर्ट में भी चुनौती दी गई, लेकिन वहाँ से भी राहत नहीं मिली। ब्रिटेन में अभी तक कुल 81 संगठनों को आतंकवादी घोषित किया गया है। इनमें हमास, अल-कायदा और नेशनल एक्शन जैसे संगठन शामिल हैं। अब फिलिस्तीन एक्शन को भी उसी श्रेणी में रखा गया है।
ब्रिटेन की सुरक्षा व्यवस्था और रक्षा प्रतिष्ठानों पर सीधा खतरा
ब्रिटिश होम सेक्रेटरी जेम्स क्लीवरली ने संसद में कहा, “Palestine Action ने ब्रिटेन की सुरक्षा व्यवस्था और रक्षा प्रतिष्ठानों पर सीधा खतरा पैदा किया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह प्रतिबंध जरूरी था।”
हमारी कार्रवाई हथियार बनाने वालों के खिलाफ: फिलिस्तीन एक्शन
फिलिस्तीन एक्शन के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, “हमारी कार्रवाई हथियार बनाने वालों के खिलाफ है, आतंकवाद से इसका कोई लेना-देना नहीं। यह प्रतिबंध हमारी आवाज़ को दबाने की कोशिश है।”
राजनीतिक विरोध को आतंकवाद से जोड़ने की खतरनाक प्रवृत्ति
मानवाधिकार समूहों ने चिंता जताई कि इस तरह के प्रतिबंध “राजनीतिक विरोध को आतंकवाद से जोड़ने की खतरनाक प्रवृत्ति” को बढ़ावा दे सकते हैं। ब्रिटेन में भविष्य में होने वाली गिरफ्तारियों पर नजर
अब जो लोग इस समूह से जुड़े मिलेंगे, उन पर कैसे कार्रवाई होगी ?
यूरोप के अन्य देशों की प्रतिक्रिया
क्या फ्रांस, जर्मनी, या अन्य देश भी इसी तरह के प्रतिबंध लगाएंगे? RAF (Royal Air Force) बेस की सुरक्षा में चूक इतने संवेदनशील ठिकाने पर चार कार्यकर्ता कैसे घुस गए? मानवाधिकार और विरोध की स्वतंत्रता का मुद्दा क्या इस प्रतिबंध से ब्रिटेन की लोकतांत्रिक छवि पर असर पड़ेगा ? आतंकवाद कानून का दायरा कितना व्यापक ? क्या आतंकवाद की परिभाषा में सामाजिक या राजनीतिक विरोध भी आने लगे हैं?
फिलिस्तीन समर्थक आंदोलनों पर वैश्विक असर
क्या यह फैसला अन्य देशों में फिलिस्तीन समर्थकों पर कार्रवाई को बढ़ावा देगा? ब्रिटेन में यहूदी और मुस्लिम समुदायों के बीच सामाजिक तनाव इस फैसले से इन समुदायों पर क्या प्रभाव पड़ेगा? विमानों को नुकसान पहुंचाने की घटना की आंतरिक जांच रिपोर्ट क्या यह सुरक्षा व्यवस्था की विफलता है?