scriptभारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चीन ने जताया अफसोस, बढ़ते तनाव को लेकर जताई चिंता | Operation Sindoor: China regrets Indian air strikes in Pakistan | Patrika News
विदेश

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चीन ने जताया अफसोस, बढ़ते तनाव को लेकर जताई चिंता

Operation Sindoor Live Updates: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर दुनियाभर के देशों से प्रतिक्रिया सामने आ रही है। चीन की तरफ से भी भारत के इस हवाई हमले पर प्रतिक्रिया सामने आ गई है। क्या कहा चीन ने? आइए जानते हैं।

भारतMay 07, 2025 / 11:19 am

Tanay Mishra

China regrets Operation Sindoor

China regrets Operation Sindoor

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) की चर्चा दुनियाभर में हो रही है। आधी रात को भारतीय आर्मी और एयर फोर्स ने मिलकर पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) का बदला लेने के लिए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए। इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल के आतंकी ठिकानों पर भारत ने मिसाइल गिराई। इससे पूरे पाकिस्तान में हाहाकार मच गया है। भारत की इस सैन्य कार्रवाई पर दुनियाभर के देशों की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आ रही है। भारत के पड़ोसी देश चीन (China) की तरफ से भी अब इस मामले में प्रतिक्रिया सामने आई है।

संबंधित खबरें

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चीन ने जताया अफसोस

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान सामने आया है। चीन की तरफ से भारत के इस एक्शन पर अफसोस जताया गया है। इस बयान में चीन की तरफ से भारत और पाकिस्तान, दोनों से शांति और स्थिरता को प्राथमिकता देने, शांत रहने और संयम बरतने का आह्वान किया गया है।

बढ़ते तनाव को लेकर चिंतित है चीन

चीन के बयान में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव को लेकर चिंता भी जताई गई है। चीन की तरफ से भारत के पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों को गलत बताया गया और साथ ही यह भी कहा गया कि इससे दोनों देशों के बीच पहले से चल रहे तनाव की स्थिति और बदतर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें

Operation Sindoor: भारत ने लिया पहलगाम हमले का बदला, आधी रात को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किया हमला



कई आतंकियों के मारे जाने की आशंका

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर कई आतंकियों के मारे जाने की आशंका है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। भारतीय सेना ने इस मिशन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की निगरानी में अंजाम दिया।

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से आगबबूला हुआ पाकिस्तान

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान आगबबूला हो गया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने यह साफ कर दिया है कि इस हमले पर पाकिस्तान चुप नहीं बैठेगा और सही समय पर इसका जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तानी पीएम शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ‘युद्ध की कार्रवाई’ करार देते हुए इसे कायराना हमला बताया। शरीफ ने दावा किया कि हमलों में मस्जिद सहित कई नागरिक स्थानों को निशाना बनाया गया। साथ ही शरीफ ने यह भी कहा कि भारत की इस कार्रवाई का जवाब देने का पाकिस्तान को पूरा अधिकार है।

#OperationSindoor में अब तक

Hindi News / World / भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चीन ने जताया अफसोस, बढ़ते तनाव को लेकर जताई चिंता

ट्रेंडिंग वीडियो