भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चीन ने जताया अफसोस
भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान सामने आया है। चीन की तरफ से भारत के इस एक्शन पर अफसोस जताया गया है। इस बयान में चीन की तरफ से भारत और पाकिस्तान, दोनों से शांति और स्थिरता को प्राथमिकता देने, शांत रहने और संयम बरतने का आह्वान किया गया है।
बढ़ते तनाव को लेकर चिंतित है चीन
चीन के बयान में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव को लेकर चिंता भी जताई गई है। चीन की तरफ से भारत के पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों को गलत बताया गया और साथ ही यह भी कहा गया कि इससे दोनों देशों के बीच पहले से चल रहे तनाव की स्थिति और बदतर हो जाएगी।
कई आतंकियों के मारे जाने की आशंका
भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर कई आतंकियों के मारे जाने की आशंका है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। भारतीय सेना ने इस मिशन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की निगरानी में अंजाम दिया।
भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से आगबबूला हुआ पाकिस्तान
भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान आगबबूला हो गया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने यह साफ कर दिया है कि इस हमले पर पाकिस्तान चुप नहीं बैठेगा और सही समय पर इसका जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तानी पीएम शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ‘युद्ध की कार्रवाई’ करार देते हुए इसे कायराना हमला बताया। शरीफ ने दावा किया कि हमलों में मस्जिद सहित कई नागरिक स्थानों को निशाना बनाया गया। साथ ही शरीफ ने यह भी कहा कि भारत की इस कार्रवाई का जवाब देने का पाकिस्तान को पूरा अधिकार है।