ट्रंप ने दी प्रतिक्रिया, कहा- यह शर्मनाक है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, हमने इसके बारे में सुना है। यह शर्मनाक है। उम्मीद करता हूं कि यह बहुत जल्द खत्म हो। कोई भी दो ताकतवर देशों को युद्ध के रास्ते पर जाते नहीं देखना चाहता। ट्रंप ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही परमाणु ताकतें हैं और उनका टकराव पूरी दुनिया के लिए खतरा बन सकता है। उन्होंने आगे कहा, इन दोनों देशों का इतिहास बहुत पुराना है और तनाव अभी चरम पर है, लेकिन आज की दुनिया युद्ध नहीं, शांति चाहती है।
अमेरिकी विदेश विभाग ने दी प्रतिक्रिया
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने भी भारत की सैन्य कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हमें रिपोर्टों की जानकारी है। हालांकि, इस समय हमारे पास कोई स्वतंत्र आकलन नहीं है। यह एक उभरती हुई स्थिति है और हम घटनाक्रम पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं। भारत ने मित्र देशों को दी जानकारी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और रूस को कार्रवाई की जानकारी दी है। वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने इन देशों के अपने समकक्षों से बात कर भारत की सैन्य कार्रवाई और इसके पीछे के कारणों को विस्तार से साझा किया है। इससे स्पष्ट है कि भारत अंतरराष्ट्रीय समुदाय को विश्वास में लेकर आगे की कूटनीतिक रणनीति पर काम कर रहा है।