चेतावनी बिंदु से करीब 2 मीटर नीचे
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा का जलस्तर में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। बीते शुक्रवार को गंगा का जलस्तर एक जसोलाव 550 मी था। जो शनिवार को बढ़ाकर 110.640 हो गया। इसके बाद एक बार फिर गंगा का जलस्तर में कमी आई। दोपहर तक 110. 620 और शाम 6 बजे घटकर 110.600 हो गया। लगातार हो रही बारिश का असर गंगा के जलस्तर पर भी पड़ा। रविवार को गंगा का जलस्तर बढ़कर 110.670 मी पहुंच गया। स्थानीय स्तर पर लगातार बारिश हो रही है। अलग-अलग बैराजों से छोड़े जा रहे पानी के कारण भी जलस्तर बढ़ रहा है।
जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर
गंगा के जलस्तर में उतार-चढ़ाव को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है। ग्राम प्रहरी समितियां को अलर्ट कर दिया गया है। प्रधान और चौकीदार को भी निर्देश दिए गए हैं कि लगातार गंगा के जल स्तर पर निगरानी बनाए रखें। आपदा प्रबंधन विभाग को भी तैयार रखा गया है। जिला प्रशासन लोगों से अपील की है कि वह सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।