पुलिस लाइन से इन्हें हटाया गया
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने पुलिस लाइन से उप निरीक्षक रामकिशोर सिंह चंदेल को एंटी भू माफिया सेल भेजा है जबकि पुलिस लाइन से ही उपनिरीक्षक बादाम सिंह को रिट सेल स्थानांतरित किया गया है। उप निरीक्षक योगेंद्र प्रताप सिंह और उप निरीक्षक संजय कुमार पांडे को पुलिस लाइन से थाना सफीपुर भेजा गया है।
साइबर ठगी की रकम वापस कराई गई
उन्नाव पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सदर कोतवाली क्षेत्र के अकरमपुर निवासी रजत कुमार ने साइबर पोर्टल पर 18 जुलाई को जानकारी दी कि क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 151707 रुपए का फ्रॉड किया गया है। सदर कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 1 लाख 51 हजार 707 रुपए की पूरी धनराशि रजत कुमार के खाते में रिफंड करवाया। गई रकम की वापस के बाद रजत कुमार की आंखों में राहत के आंसू आ गए। उन्होंने सदर कोतवाली पुलिस को धन्यवाद दिया। वापसी करने वालों में पारिवारिक शिक्षक अवनीश कुमार, अपराध निरीक्षक राजेश कुमार यादव, महिला आरक्षित सोनिया शर्मा शामिल है।