scriptउन्नाव एसपी की तबादला एक्सप्रेस: चार सब इंस्पेक्टर्स को पुलिस लाइन से हटाया गया | Unnao SP Transfer Express: Four sub-inspectors removed from police line | Patrika News
उन्नाव

उन्नाव एसपी की तबादला एक्सप्रेस: चार सब इंस्पेक्टर्स को पुलिस लाइन से हटाया गया

Unnao SP Transfer Express उन्नाव में पुलिस अधीक्षक में चार सब इंस्पेक्टर की को पुलिस लाइन से हटकर नई जिम्मेदारी दी है। जिसमें दो को सफीपुर भेजा गया है। जबकि दो को एंटी भू माफिया सेल और रिट सेल स्थानांतरित किया है।

उन्नावAug 05, 2025 / 08:26 am

Narendra Awasthi

साइबर फ्रॉड करने वालों को बड़ा झटका दिया उन्नाव पुलिस ने (फोटो सोर्स- पुलिस सोशल मीडिया)

फोटो सोर्स- पुलिस सोशल मीडिया

Unnao SP Transfer Express उन्नाव में पुलिस अधीक्षक ने चार उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। इन्हें पुलिस लाइन से हटाकर नई जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें राम किशोर सिंह चंदेल को एंटी भू माफिया सेल भेजा गया है। इसके अतिरिक्त रिट सेल को एक और सफीपुर को दो उप निरीक्षक मिले हैं। इधर साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने पीड़ित को बड़ी राहत प्रदान की। जब 151707 रुपए वापस कराया। जिसकी शिकायत पुलिस ने साइबर पोर्टल पर किया था।

पुलिस लाइन से इन्हें हटाया गया

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने पुलिस लाइन से उप निरीक्षक रामकिशोर सिंह चंदेल को एंटी भू माफिया सेल भेजा है जबकि पुलिस लाइन से ही उपनिरीक्षक बादाम सिंह को रिट सेल स्थानांतरित किया गया है। उप निरीक्षक योगेंद्र प्रताप सिंह और उप निरीक्षक संजय कुमार पांडे को पुलिस लाइन से थाना सफीपुर भेजा गया है।

साइबर ठगी की रकम वापस कराई गई

उन्नाव पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सदर कोतवाली क्षेत्र के अकरमपुर निवासी रजत कुमार ने साइबर पोर्टल पर 18 जुलाई को जानकारी दी कि क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 151707 रुपए का फ्रॉड किया गया है। सदर कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 1 लाख 51 हजार 707 रुपए की पूरी धनराशि रजत कुमार के खाते में रिफंड करवाया। गई रकम की वापस के बाद रजत कुमार की आंखों में राहत के आंसू आ गए। उन्होंने सदर कोतवाली पुलिस को धन्यवाद दिया। वापसी करने वालों में पारिवारिक शिक्षक अवनीश कुमार, अपराध निरीक्षक राजेश कुमार यादव, महिला आरक्षित सोनिया शर्मा शामिल है।

Hindi News / Unnao / उन्नाव एसपी की तबादला एक्सप्रेस: चार सब इंस्पेक्टर्स को पुलिस लाइन से हटाया गया

ट्रेंडिंग वीडियो