सोनम सिंह को भेजा गया सफीपुर
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने सोनम सिंह को क्षेत्राधिकारी नगर और साइबर क्राइम से सफीपुर स्थानांतरित करते हुए सफीपुर का क्षेत्राधिकारी बनाया है। जिनके पास सफीपुर, फतेहपुर 84 और मांखी थाना की जिम्मेदारी रहेगी। इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी सफीपुर अजय कुमार सिंह को क्षेत्राधिकारी यातायात और अंकिक विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। जिनके पास यातायात और अंकिक विभाग होगा।
संजय कुमार मिश्रा क्षेत्राधिकारी कार्यालय
इसी प्रकार क्षेत्राधिकारी कार्यालय और यातायात को देखने वाले संजय कुमार मिश्रा को क्षेत्राधिकारी कार्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। जिनके पास पुलिस कार्यालय, पत्र व्यवहार शाखा, भवन, रिट सेल, सम्मन सेल, कंट्रोल रूम, यूपी 112, डीसीआरबी, एलआईयू और शिकायत प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी रहेगी।
तेज बहादुर सिंह को पुरवा भेजा गया
जबकि प्रदीप कुमार मौर्य को क्षेत्राधिकारी अपराध, लाइन से क्षेत्राधिकारी अपराध बनाया गया है। जो अपराध शाखा की जिम्मेदारी देखेंगे। नवागंतुक तेज बहादुर सिंह को पुरवा की जिम्मेदारी दी गई है। जिसके अंदर में पुरवा, मौरावां और असोहा थाना आते हैं।