बंगाली बोलने पर बांग्लादेशी कहा जाता है-सीएम बनर्जी
रैली को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अगर कोई बंगाली भाषा बोलता है तो उसे बांग्लादेशी कहा जाता है। यह हमारे लोगों को परेशान करने की एक साज़िश के अलावा और कुछ नहीं है।
‘BJP को दुनिया के सामने बेनकाब करूंगी’
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा कि अगर आप बंगाल के लोगों पर और बंगला भाषा पर हमला करेंगे तो मैं दुनिया के सामने बीजेपी को बेनकाब कर दूंगी। मैं चुप नहीं रहूंगी।
SIR को लेकर कही ये बात
सीएम ममता बनर्जी ने लोगों को संबोधित करते हुए एसआईआर को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का इस्तेमाल पिछले दरवाजे से राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लाने के लिए एक हथियार के रूप में किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर की प्रक्रिया पिछले दरवाजे से एनआरसी लाने के लिए की जा रही है। लोग पहले ही डर के मारे आत्महत्या कर रहे हैं।
‘बीजेपी पर साधा निशाना’
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण के नाम पर एक भी मतदाता मतदाता सूची से नहीं छूटना चाहिए। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा वे मतदाता सूची नहीं, बल्कि भाजपा की सूची बनाने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि क्या बीजेपेी नेताओं को दूसरे की पहचान पर सवाल उठाने का क्या अधिकार है?
3 किलोमीटर तक निकाली रैली
बता दें कि सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व में 3 किलोमीटर तक विरोध रैली निकाली गई। इस रैली में उनके साथ तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। विरोध रैल में लोग “बांग्लार अप्पन सोज्ज्यो होबे ना” (बंगाल का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा) और “बांग्ला अमर माँ” (बंगाल, मेरी माँ) लिखी तख्तियां लिए हुए थे।