scriptविस्तृत जांच के बाद बाघ के शिकार मामले में दो आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
उमरिया

विस्तृत जांच के बाद बाघ के शिकार मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

वन अमले ने की कार्रवाई, बाघ के अवशेष का मामला आया सामने, जब्त अवशेषों के लिए गए नमूने

उमरियाJul 31, 2025 / 04:15 pm

Ayazuddin Siddiqui

वन अमले ने की कार्रवाई, बाघ के अवशेष का मामला आया सामने, जब्त अवशेषों के लिए गए नमूने

वन अमले ने की कार्रवाई, बाघ के अवशेष का मामला आया सामने, जब्त अवशेषों के लिए गए नमूने

क्षेत्र संचालक बांधवगढ टाइगर रिजर्व ने बताया कि वन विभाग ने रोहनिया गांव के दो व्यक्तियों, दशरथ बैगा पुत्र मेहे लाल बैगा और राम भुवन सिंह पुत्र पंचम सिंह को बाघ शिकार मामले में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एक विस्तृत जांच के बाद की गई, जिसमें बाघ के अवशेष का मामला सामने आया। जांच के दौरान वन विभाग ने बाघ के शव के अवशेष जब्त किए, जो इस मामले में महत्वपूर्ण सबूत के रूप में काम करेंगे। जब्त किए गए अवशेषों से नमूने लिए गए हैं, जिन्हें फोरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा जाएगा ताकि उनकी पहचान की जा सके और पहले जब्त की गई सामग्रियों के साथ उनका संबंध स्थापित किया जा सके।

आरोपियों पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 27, 39, 44, 50, 51 और 52 के तहत कार्रवाई की गई। दोनों आरोपियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उमरिया के समक्ष पेश किया गया। सुनवाई के बाद अदालत ने उन्हें उमरिया जिला जेल में न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

Hindi News / Umaria / विस्तृत जांच के बाद बाघ के शिकार मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो