scriptभावी पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने 51 फलदार व छायादार पौधों का किया रोपण | Patrika News
उमरिया

भावी पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने 51 फलदार व छायादार पौधों का किया रोपण

कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में पौधरोपण का आयोजन, पौधों के संरक्षण का लिया संकल्प

उमरियाAug 03, 2025 / 03:37 pm

Ayazuddin Siddiqui

कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में पौधरोपण का आयोजन, पौधों के संरक्षण का लिया संकल्प

कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में पौधरोपण का आयोजन, पौधों के संरक्षण का लिया संकल्प

कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास ताला में पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के अंतर्गत युवा टीम ने पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर बालिका छात्रावास अधीक्षिका सरला सिंह, ताला चौकी के आरक्षक मनोज कुशवाहा, हिमांशु तिवारी,अभिनव द्विवेदी और छात्राओं ने मिलकर विभिन्न प्रकार के फलदार व छायादार पौधे रोपे। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हरियाली को बढ़ावा देना था, बल्कि भविष्य की पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना भी रहा।

कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ पौधरोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। बालिका छात्रावास अधीक्षिका सरला सिंह ने छात्राओं को पौधरोपण के महत्व को गहराई से समझाया। उन्होंने इस कार्य को केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि दैनिक जीवन की आदत बनाने का संदेश दिया। अधीक्षिका ने पौधरोपण के पश्चात छात्राओं को पौधों की देखभाल करने, उन्हें पानी देने, उनकी सुरक्षा करने, सूखे पौधों के स्थान पर नया पौधा लगाने तथा लोगों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि ये पौधे आज हम रोप रहे हैं, ये ही कल हमारी छांव, भोजन, हवा और जीवन बनेंगे।

पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने कहा कि हम सब मिलकर अपने शहर को हरा-भरा बना सकते हैं। पत्रिका हरित प्रदेश अभियान न केवल पौधे लगाने तक सीमित है, बल्कि यह समाज को पर्यावरणीय जागरूकता से जोडऩे की एक सार्थक पहल है। यह अभियान आने वाली पीढिय़ों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण देने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम है। पौधारोपण के दौरान शिक्षिका दीपिका सिंह मार्को, अंजली साहू, निर्मला सिंह, वसीम अंसारी, छात्रा क्षमा सिंह मरावी, दुर्गा सिंह, मधु सिंह, काजल प्रजापति, मानसी साहू व सैकड़ों की संख्या में छात्राएं उपस्थिति रही।

Hindi News / Umaria / भावी पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने 51 फलदार व छायादार पौधों का किया रोपण

ट्रेंडिंग वीडियो