scriptउदयपुर में परिवार की मौत से स्तब्ध, पत्नी अल्का थी कंटेंट क्रिएटर, सोशल मीडिया पर परिवार दिखता खुशमिजाज | udaipur Family suicide case news update | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर में परिवार की मौत से स्तब्ध, पत्नी अल्का थी कंटेंट क्रिएटर, सोशल मीडिया पर परिवार दिखता खुशमिजाज

हिरणमगरी के प्रभात नगर में खत्म हुए परिवार को लेकर हर कोई स्तब्ध है। रिश्तेदार और परिचित बताते हैं कि पूरा परिवार खुशमिजाज था। कभी आभास नहीं हुआ कि दिलीप परिवार को खत्म करके खुदकुशी कर लेगा।

उदयपुरJul 26, 2025 / 05:07 pm

Kamlesh Sharma

udaipur

अलका की अपनी पहचान रहा क्यूट बेबी डेली व्लॉग। पत्रिका

उदयपुर। हिरणमगरी के प्रभात नगर में खत्म हुए परिवार को लेकर हर कोई स्तब्ध है। रिश्तेदार और परिचित बताते हैं कि पूरा परिवार खुशमिजाज था। कभी आभास नहीं हुआ कि दिलीप परिवार को खत्म करके खुदकुशी कर लेगा। दिलीप का किराना स्टोर होने के साथ ही खुद का अचार बनाने का उद्योग था। पत्नी अलका जीनगर कंटेंट क्रिएटर थी। वह सोशल प्लेटफॉर्म पर वीडियो स्टोरी अपलोड करती थी। तमाम वीडियो परिवार की खुशमिजाजी दर्शाते हैं, फिर भी ऐसी घटना हुई, जिसने सोचने को मजबूर कर दिया। तमाम परिचित और रिश्तेदार हैरान हैं।

संबंधित खबरें

सोशल मीडिया पर थे एक्टिव

दिलीप और अलका के सोशल मीडिया अकाउंट बताते हैं कि वे घूमने-फिरने के शौकीन थे। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते थे। अलका हर दिन कॉमेडी और मनोरंजक वीडियो पोस्ट करती थी। उसके पोस्ट किए वीडियो में पति-बच्चे सभी को शामिल किया गया था। वह महिला परिधानों को लेकर भी खूब वीडियो बनाती रही है। उसने हजारों वीडियो पोस्ट कर रखे हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोग उसके फॉलोअर भी रहे हैं। खुशमिजाजी के बावजूद हुई घटना के कारण पुलिस ढूंढ़ रही है, वहीं परिचित भी कयास लगा रहे हैं। हालांकि सुसाइड नोट से वजह स्पष्ट है, फिर भी पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

हाल में बनाया मकान

रिश्तेदार और मित्र बताते हैं कि दिलीप के जनरल स्टोर के साथ ही अचार बनाने का उद्योग था, जिसकी अपनी अलग पहचान रही है। साथ ही दिलीप ने पिछले सालों में ही अपना मकान भी बना लिया था। हालांकि पिछले कुछ सालों में ही दिलीप के माता-पिता का निधन बीमारी से हो चुका था। ऐसे में रिश्तेदारी और परिवार में उस पर काफी जिम्मेदारी थी।

जिले में हो चुकी ऐसी घटनाएं

चार साल पहले खेरवाड़ा के राबिया गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। व्यक्ति चार बच्चे और पत्नी की हत्या कर खुदकुशी कर ली। उसने कुल्हाड़ी से परिवार को खत्म कर दिया, वहीं खुद ने फंदे पर लटक गया था। यहां भी आर्थिक तंगी का मामला सामने आया था। व्यक्ति पहले गुजरात में काम करता था और फिर गांव में ही बेरोजगार हो गया।
गोगुंदा थाना क्षेत्र की झाड़ोली ग्राम पंचायत के गोल नेड़ी फला में नवम्बर 2022 में व्यक्ति ने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया था। उसने पत्नी की गर्दन मरोड़ा, दूधमुंहे बच्चे को गला दबाकर मार, तीन बच्चों को फंदे पर लटकाया और फिर खुद ने फंदा लगा लिया था। वह आर्थिक तंगी और बीमारी के चलते अंधविश्वास और भोपा के चक्कर में था।

Hindi News / Udaipur / उदयपुर में परिवार की मौत से स्तब्ध, पत्नी अल्का थी कंटेंट क्रिएटर, सोशल मीडिया पर परिवार दिखता खुशमिजाज

ट्रेंडिंग वीडियो