script9 अगस्त को हो सकता है सार्वजनिक अवकाश, जानिए क्या है वजह | world tribal day public holiday demand congress memorandum mp news | Patrika News
सिंगरौली

9 अगस्त को हो सकता है सार्वजनिक अवकाश, जानिए क्या है वजह

world tribal day public holiday: विश्व आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं ने आदिवासी गौरव का मुद्दा उठाया। (mp news)

सिंगरौलीJul 17, 2025 / 01:04 pm

Akash Dewani

world tribal day public holiday demand mp news

world tribal day public holiday demand
(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

world tribal day public holiday: विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम सिंगरौली में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।

भारतीय राष्ट्रीय आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम के निर्देश पर प्रदेश महासचिव तिलकराज सिंह और वी उड़के की मौजूदगी में आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में यह आयोजित किया गया।

कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन

कांग्रेस को जिला ब्लॉक पंचायत पोलिंग बूथ स्तर पर प्रभावी रूप से पार्टी का निर्माण और अगस्त में आदिवासी कांग्रेस द्वारा प्रशिक्षण शिविर, लंबित वन अधिकार सामुदायिक वन पट्टे पर चर्चा के बाद विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर सुष्मिता सिंह, जगत बहादुर सिंह, रमेश पनिका, ललन सिंह, रूप शाह बैगा, मनीष कुमार बियार, इंद्रभान सिंह, चंद्र प्रताप सिंह, लोलर सिंह, राजकुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह मरकाम, दयाराम पनिका, तेज नारायण वैश्य उपस्थित रहे।

2021 में हटाया गया था सार्वजनिक अवकाश

मध्यप्रदेश में 9 अगस्त यानी विश्व आदिवासी दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग सबसे पहले 2019 में उठी थी, जब तब की कांग्रेस सरकार ने इसे स्थानीय अवकाश के रूप में घोषित किया था। उसके बाद, 2021 में शिवराज सरकार ने इसे प्राथमिक रूप से हटाकर वैकल्पिक अवकाश बना दिया, जिससे विपक्ष ने विधानसभा व सड़कों पर जमकर विरोध किया। इस दिन से लेकर अब तक हर साल आदिवासी समाज 9 अगस्त के दिन सार्वजनिक अवकाश की मांग कर रहा है। कांग्रेस भी इस मांग पर पिछले 4 साल से अडिग है। साल 2024 में पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री के नाम चिट्ठी भी लिखी थी। ( mp news)

Hindi News / Singrauli / 9 अगस्त को हो सकता है सार्वजनिक अवकाश, जानिए क्या है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो