कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन
कांग्रेस को जिला ब्लॉक पंचायत पोलिंग बूथ स्तर पर प्रभावी रूप से पार्टी का निर्माण और अगस्त में आदिवासी कांग्रेस द्वारा प्रशिक्षण शिविर, लंबित वन अधिकार सामुदायिक वन पट्टे पर चर्चा के बाद विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर सुष्मिता सिंह, जगत बहादुर सिंह, रमेश पनिका, ललन सिंह, रूप शाह बैगा, मनीष कुमार बियार, इंद्रभान सिंह, चंद्र प्रताप सिंह, लोलर सिंह, राजकुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह मरकाम, दयाराम पनिका, तेज नारायण वैश्य उपस्थित रहे।
2021 में हटाया गया था सार्वजनिक अवकाश
मध्यप्रदेश में 9 अगस्त यानी विश्व आदिवासी दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग सबसे पहले 2019 में उठी थी, जब तब की कांग्रेस सरकार ने इसे स्थानीय अवकाश के रूप में घोषित किया था। उसके बाद, 2021 में शिवराज सरकार ने इसे प्राथमिक रूप से हटाकर वैकल्पिक अवकाश बना दिया, जिससे विपक्ष ने विधानसभा व सड़कों पर जमकर विरोध किया। इस दिन से लेकर अब तक हर साल आदिवासी समाज 9 अगस्त के दिन सार्वजनिक अवकाश की मांग कर रहा है। कांग्रेस भी इस मांग पर पिछले 4 साल से अडिग है। साल 2024 में पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री के नाम चिट्ठी भी लिखी थी। ( mp news)