सीएम ने लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने का वादा दोहराया है। सिंगरौली में उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन से पहले सभी पात्र बहनों को 250 रुपए की अतिरिक्त राशि शगुन के रूप में भेजी जाएगी। इतना ही नहीं, दीपावली के बाद हम प्रदेश की सभी लाडली बहनों को हर माह 1500 रुपए महीना देंगे।
यह भी पढ़ें : सोनम का जीते जी हरिद्वार में करना होगा पिंडदान, भाई गोविंद रघुवंशी की बड़ी अग्निपरीक्षा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की बहनों को नगर पालिका, नगर निगम और पंचायत चुनावों में 50 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है। अगले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बहनों को 33 प्रतिशत सीटों पर आरक्षण का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 62 लाख बहनों के 5 लाख स्व-सहायता समूहों को सशक्त करने के लिए राज्य सरकार पैसा दे रही है।
18 हजार करोड़ से अधिक का प्रावधान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बहन-बेटियों के हाथ में पैसा रहे तो घर ठीक से चलता है। यही कारण है कि हमारी सरकार ने 27 हजार करोड़ से अधिक की बजट राशि महिलाओं को समर्पित की है। इसमें भी लाड़ली बहना योजना प्रमुख है जिसके लिए 18 हजार करोड़ से अधिक का प्रावधान रखा है। सीएम ने बताया कि प्रदेश में 51 लाख से अधिक लाड़ली बेटियां पंजीकृत हैं। इनमें से 12 लाख 99 हजार बेटियों को 672 करोड़ की छात्रवृ्त्ति दी जा रही है।