ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में शिलांग पुलिस को रतलाम में अहम साक्ष्य हाथ लगे थे। सोनम के बैग, लैपटाप और गहनों की बरामदगी की वजह से एसआइटी का दावा कोर्ट में और मजबूत हो सकता है। एसआइटी को इस केस में सिलोम जेम्स की भूमिका और ज्यादा गहरी होने की आशंका है, अब जांच इसी एंगल पर चल रही है।
इधर इंदौर में राजा रघुवंशी व सोनम रघुवंशी के परिजनों का जुबानी संघर्ष जारी है। पति की हत्या में बहन की संलिप्तता सामने आने के बाद उसके भाई गोविंद रघुवंशी ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि अब वह मेरे लिए मर चुकी है। इतना ही नहीं, उन्होंने बहन को फांसी दिलाने तक की बात कही थी लेकिन अब वे बहन के बचाव में उतर आए हैं।
अब राखी की रस्म निभाने की बात
सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी अब राखी की रस्म निभाने की बात कह रहे हैं, अब वे बहन की रक्षा करने का फर्ज निभाएंगे। उन्होंने रक्षाबंधन के पहले सोनम से मिलने के लिए शिलांग पुलिस से अनुमति मांगने की बात कही है। अदालती लड़ाई में बहन की मदद के लिए वे कोई अच्छा वकील भी ढूंढ रहे हैं। गोविंद रघुवंशी और उनके माता पिता, अब शिलांग एसआइटी की जांच पर भी संदेह जता रहे हैं।
पिंडदान की चुनौती के बाद गोविंद रघुवंशी के तेवर पूरी तरह बदले
बता दें कि राजा के भाई सचिन, शुरु से ही सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी के रुख पर शक जता रहे थे। उन्होंने यह भी कहा था कि हम उसे तभी अपना मानेंगे जब वह अपने लिए बहन के मर जाने के बयान पर कायम रहते हुए उसका जीते जी हरिद्वार में पिंडदान करके आए। सचिन की इस चुनौती के बाद गोविंद रघुवंशी के तेवर पूरी तरह बदले दिखे। सोनम के पिता देवीसिंह रघुवंशी भी अब अपनी बेटी की खुलकर तरफदारी करने लगे हैं।