scriptभारी बारिश के चलते सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूलों में 26 जुलाई की छुट्टी घोषित | mp news Due to heavy rainfall holiday has been declared for all government and private schools on July 26 | Patrika News
सिंगरौली

भारी बारिश के चलते सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूलों में 26 जुलाई की छुट्टी घोषित

MP News: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में भारी बारिश के स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

सिंगरौलीJul 25, 2025 / 06:52 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में बारिश ने पिछले 50 सालों रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां पर कई घरों-दुकानों में पानी भर गया है। अभी तक जिले में 7 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। माडा गांव में भारी बारिश के चलते सात मकान गिर गए हैं।

26 जुलाई की छुट्टी घोषित


जिले में भारी बारिश के चलते जिला शिक्षा अधिकारी सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शनिवार यानी 26 जुलाई की छुट्टी घोषित कर दी गई है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

दरअसल, जिले में गुरुवार की रात से ही रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। अभी तक 7 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। माडा इलाके में सबसे ज्यादा बारिश हुई। जिसके चलते इलाके में सात कच्चे मकान गिर गए। लोगों को सामुदायिक भवन में शिफ्ट किया गया है।

प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है। जिसके कारण हल्की और तेज बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / Singrauli / भारी बारिश के चलते सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूलों में 26 जुलाई की छुट्टी घोषित

ट्रेंडिंग वीडियो