26 जुलाई की छुट्टी घोषित
जिले में भारी बारिश के चलते जिला शिक्षा अधिकारी सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शनिवार यानी 26 जुलाई की छुट्टी घोषित कर दी गई है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
दरअसल, जिले में गुरुवार की रात से ही रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। अभी तक 7 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। माडा इलाके में सबसे ज्यादा बारिश हुई। जिसके चलते इलाके में सात कच्चे मकान गिर गए। लोगों को सामुदायिक भवन में शिफ्ट किया गया है।
प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है। जिसके कारण हल्की और तेज बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।