राज्यमंत्री ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रत्येक छात्रावास में अध्ययनरत बच्चों के लिए निशुल्क मेस सेवा प्रारंभ करने का निर्णय शासन ने लिया है। इसके अतिरिक्त सभी छात्रावासों में निशुल्क इंटरनेट की सुविधा के लिए वाई-फाई लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रत्येक छात्रावास में सोलर पैनल, ई-लाइब्रेरी की सुविधा के साथ ही बच्चों के लिए जिम की सुविधा होगी। उन्होंने सिवनी छात्रावास में गीजर की व्यवस्था करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। राज्यमंत्री ने निरीक्षण उपरांत छात्रावास की सफाई और उपलब्ध सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं की सराहना की।