ग्रामीण एवं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनीष बैरवा (25) पुत्र मांगीलाल बैरवा निवासी डिडायच जयपुर में होटल में काम करता था। दो दिन पहले ही वह अपने गांव आया था। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे वह अपने खेत पर गया था। इस दौरान वह ट्रांसफार्मर के पास बिजली के तार के संपर्क में आ गया। इससे वह मौके पर ही गंभीर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
पिछले साल हुई थी शादी
परिवार जनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक मनीष की पिछले साल मई में ही शादी हुई थी। ऐसे में मृतक के कोई भी संतान नहीं है। मृतक के एक भाई और है। इधर इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।