scriptकरंट लगने से युवक की मौत, कृषि कार्य करने के दौरान हुआ हादसा, पिछले साल हुई थी शादी | A young man died due to electric shock in Chauth ka Barwara | Patrika News
सवाई माधोपुर

करंट लगने से युवक की मौत, कृषि कार्य करने के दौरान हुआ हादसा, पिछले साल हुई थी शादी

चौथ का बरवाड़ा उपखंड क्षेत्र के डिडायच गांव में कृषि कार्य करने के दौरान एक युवक के करंट लग गया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया।

सवाई माधोपुरJul 23, 2025 / 05:21 pm

Kamlesh Sharma

Sawai Madhopur

पत्रिका फोटो

सवाई माधोपुर। चौथ का बरवाड़ा उपखंड क्षेत्र के डिडायच गांव में कृषि कार्य करने के दौरान एक युवक के करंट लग गया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। ग्रामीणों की सहायता से गंभीर अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले को लेकर मृतक के पिता की ओर से पुलिस को रिपोर्ट दी है। बताया कि युवक खेत पर बाजरे की निदाई करने गया था।
ग्रामीण एवं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनीष बैरवा (25) पुत्र मांगीलाल बैरवा निवासी डिडायच जयपुर में होटल में काम करता था। दो दिन पहले ही वह अपने गांव आया था। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे वह अपने खेत पर गया था। इस दौरान वह ट्रांसफार्मर के पास बिजली के तार के संपर्क में आ गया। इससे वह मौके पर ही गंभीर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

पिछले साल हुई थी शादी

परिवार जनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक मनीष की पिछले साल मई में ही शादी हुई थी। ऐसे में मृतक के कोई भी संतान नहीं है। मृतक के एक भाई और है। इधर इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Hindi News / Sawai Madhopur / करंट लगने से युवक की मौत, कृषि कार्य करने के दौरान हुआ हादसा, पिछले साल हुई थी शादी

ट्रेंडिंग वीडियो