scriptResult : मिलिए सहारनपुर के टॉपर अक्षिता और हिमांशु से जिन्होंने किया जिला टॉप | Result Akshita and Himanshu are the toppers of Saharanpur | Patrika News
सहारनपुर

Result : मिलिए सहारनपुर के टॉपर अक्षिता और हिमांशु से जिन्होंने किया जिला टॉप

Result : नकुड़ के एमए कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा अक्षिता देवी ने हाईस्कूल में 94.50 प्रतिशत और सहारनपुर के गुरु नानक इंटर कॉलेज के छात्र हिमांशु बरसवाल ने इंटर में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

सहारनपुरApr 25, 2025 / 11:34 pm

Shivmani Tyagi

Result

टॉपर हिमांशु बरसवाल और अक्षिता पांचाल

Result : सहारनपुर के हिमांशु बरसवाल ने इंटरमीडिएट और अक्षिता देवी ने हाईस्कूल में जिले में पहला स्थान हांसिल किया है। सहारनपुर जिले में हाईस्कूल के 16 और इंटरमीडिएट के 12 छात्रों ने टॉप-10 की सूची अपना स्थान बनाया है। वेस्ट में सहारनपुर का इंटरमीडिएट में बेहतर प्रदर्शन रहा। यही कारण है कि सहारनपुर को 20वीं रैंक मिली है। हाइस्कूल की रैंक में सहारनपुर 46वें स्थान पर रहा है।

जानिए कितने बच्चों ने दी परीक्षा

सहारनपुर में इस बार हाइस्कूल की परीक्षा में 34,213 स्टूडेंट शामिल हुए थे। इनमें से 30,686 विद्यार्थियों के हाथ निराशा लगी। इसी तरह हाइस्कूल का परिणाम 89.69 प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 33,018 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया इनमें से 28005 स्टूडेंट ही परीक्षा पास कर पाए। इसी तह से जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 84.82 प्रतिशत रहा।

विषय को रटने से नहीं समझने से बनेगी बात

अंबाला रोड स्थित गुरु नानक इंटर कॉलेज के टॉपर छात्र हिमांशु बरसवाल ने कहा है कि पढ़ाई को कभी भार नहीं समझना चाहिए। टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं कि हम सिर्फ पढ़ाई पर ही फोकस करें या फिर रटने लगे। विषय को समझकर उसकी तस्वीर अपने दिमाग में बनाए और फिर लिखे। बार-बार अभ्यास करने से ही विषय में निपुणता मिलती है।

चुप रहने से नहीं पूछने से बनेगी पकड़

उधर जिला टॉपर अक्षिता पांचाल का कहना है कि पढ़ाई को दोस्त बनाओं। पढ़ने के बाद चर्चा करों और अपने आस-पास का दायरा अच्छा रखो। अगर कोई बात तथ्य या विषय समझ नहीं आ रहा है तो चुप मत बैठों उस पर सवाल उठाओं पूछों। जिज्ञासु बनो जब आप जिज्ञासु नहीं बनोगे तब तक विषय को पूर्ण रूप से समझ नहीं पाओगे।
यह भी पढ़ें:

Hindi News / Saharanpur / Result : मिलिए सहारनपुर के टॉपर अक्षिता और हिमांशु से जिन्होंने किया जिला टॉप

ट्रेंडिंग वीडियो