scriptयूपी हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2025: आस्था पटेल को प्रदेश में मिला चौथा स्थान, जश्न का माहौल | UP Board Result: 72332 students are waiting for result | Patrika News
उन्नाव

यूपी हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2025: आस्था पटेल को प्रदेश में मिला चौथा स्थान, जश्न का माहौल

UP board result 2025 उन्नाव में 72332 छात्र छात्रों का रिजल्ट आज आ रहा है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस बात की घोषणा की है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि ऑनलाइन रिजल्ट भी देखा जा सकता है।

उन्नावApr 25, 2025 / 01:15 pm

Narendra Awasthi

यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज
Up High School Board pariksha result 2025 उन्नाव की आस्था पटेल ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में 97.33% अंक हासिल करके प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। आस्था पटेल पति राजा महिपाल इंटर कॉलेज बीघापुर की छात्रा है। आस्था पटेल की सफलता की खबर सुनते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय में जश्न का माहौल है। घर में मिठाइयां बांटी जा रही है।
यह भी पढ़ें

Pahalgam attack: मुख्यमंत्री बोले- जाति धर्म पूछ कर बहन बेटियों का सिंदूर उजाड़ा गया

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 72332 बोर्ड परीक्षार्थियों का रिजल्ट आज आ रहा है जिसमें हाई स्कूल के 38449 और इंटरमीडिएट के 33883 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह ने या जानकारी दी है उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच हुई थी 114 परीक्षा केदो में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गई थी। माध्यमिक शिक्षा परिषद के हवाले से उन्होंने बताया कि आज गुरुवार को हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट आ रहा है।

72332 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

उन्नाव में आज 72332 हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों का रिजल्ट आ रहा है। ‌ 12:30 बजे यह रिजल्ट घोषित किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी ऑनलाइन रिजल्ट देख सकते हैं। ‌ www.upmsp.edu.in और www.results.digilocker.gov पर रिजल्ट देखा जा सकता है। अलग-अलग स्कूलों में भी रिजल्ट देखने की व्यवस्था की गई है।

ऑनलाइन देखा जा सकता है रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से जारी होने वाले रिजल्ट को देखते हुए छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह है। हाई स्कूल में कुल 38449 और इंटरमीडिएट में 33883 छात्र-छात्राओं का रिजल्ट आने वाला है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि स्कूलों में भी रिजल्ट देखने की व्यवस्था की गई है।

Hindi News / Unnao / यूपी हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2025: आस्था पटेल को प्रदेश में मिला चौथा स्थान, जश्न का माहौल

ट्रेंडिंग वीडियो