उन्होंने कहा कि ‘हम पूरे देश में शांति चाहते है, ऐसे में कोई अशांति फैलाना चाहेगा। उसको जहां शांति मिले वहां जाकर रहे। हिंदुस्तान में रहना है तो शांति से रहना होगा। उनको इतनी सी छोटी बात पर इकठ्ठा होने का क्या मतलब था। या तो आप देश के साथ हो या तो नहीं हो। देश के साथ है तो रहे और नहीं है तो जहां जाना है वहां जाए।
गौरतलब है कि शुक्रवार रात जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद के बाहर पोस्टर लगाने के विरोध में समुदाय विशेष की भीड़ इकठ्ठी हुई। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई है। परकोटे में पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है। साथ ही परकोटे में बाजार बंद कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला…
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार रात को विधायक बालमुकुंदाचार्य ने समर्थकों के साथ जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर पोस्टर लगाए और नारेबाजी की थी। जिससे दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया। पुलिस ने विधायक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अब विधायक ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर माफी मांग ली है।