पौधों के संरक्षण की ली जिम्मेदारी
भोपाल रोड पर स्कूलों व घरों के आगे लगाए 215 पौधे लगाकर संरक्षण की जिम्मेदारी मानव अधिकार सुरक्षा संगठन ने ली। अध्यक्ष सुरेश मोहनानी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत नीम, शीशम, गुलमोहर, तुलसी, नीम, जमुन, कटहल के करीब 215 पौधे लगाए गए। इस मौके पर अध्यापक एवं ग्रामीण मौजूद रहे। सुनील मनवानी ने बताया कि पेड़ पौधों से हमें जीवन जीने के लिए जरूरी प्राणवायु ऑक्सीजन मिलती हैं। राजेश मनवानी ने बताया की पेड़ धरती का श्रृंगार होते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में पौधरोपण करना चाहिए। समाजसेवी संजय डेंगरे ने कहा कि पेड़ ही जीवन है। पेड़ पौधों के बिना जीवन की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है।
लायंस क्लब सागर ने किया पौधरोपण
सागर. लायंस क्लब सागर ने एक पेड़ मां के नाम पर गुरनाम सिंह कृषि फार्म हाउस लिधौरा में पौधरोपण किया। यहां आम, नीबू, आंवला, जामुन एवं मुनगा के पौधे रोपे। इस अवसर पर डॉ. गुरनाम सिंह, गुलझारी लाल जैन, आरडी शर्मा, महेश प्रकाश श्रीवास्तव, सुरेश जैन, आरएन मिश्रा, संतोष शाह व सुरेखा शाह आदि मौजूद रही।