रीवा शहडोल संभाग में अतिवृष्टि हो सकती है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है। बता दे कि 1 जून से 23 जुलाई के बीच एमपी में औसत से 49% अधिक वर्षा हुई है। पूर्वी क्षेत्र में 65% से अधिक और पश्चिमी क्षेत्र औसत से 34% अधिक वर्षा हुई है।
भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने रायसेन, नर्मदापुरम, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना,अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर,मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, मैहर आदि स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
रेड और ऑरेंज अलर्ट
26 जुलाई को नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, पाढुर्णा जिलों में कहीं-कहीं अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसी प्रकार रायसेन, सीहोर, देवास, अशोक नगर, जबलपुर सहित दस स्थानों पर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।