यह भी पढ़ें:
CG Naxal News: उप सरपंच की गला घोंटकर हत्या, ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे थे नक्सली रात करीब 9 बजे तीनों साथी कंडरा पारा में ही एक पान ठेला में गुटखा खाने जा रहे थे। इस दौरान कंडरा पारा के ही उनके एक अन्य साथी सतीश कुरसुंघे रास्ते में मिल गया। इस बीच संजय उइके ने सतीश को सुबह बांस लाने जंगल जाने उठाने पर नहीं उठने की बात कही। दोनों में विवाद हो गया।
विवाद के बाद आक्रोशित सतीश अपने घर गया और बांस का डंडा लेकर आया। संजय उइके के सिर पर जोरदार हमला कर दिया। संजय की मौके पर ही मौत हो गई।
संजय को डंडा मारने पर साथी मिथुन यादव ने सतीश को मारने की वजह पूछा तो आरोपी ने मिथुन के पैर में भी डंडा से हमला कर मौके से फरार हो गए। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक आरोपी सतीश फरार था। बताया जा रहा है कि मृतक संजय व आरोपी सतीश बांस के सामान बनाते थे। बांस लेने सुबह जंगल जाते थे। सुबह जंगल जाने उठाने की बात पर दोनों में विवाद हुआ और आरोपी ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है।
इधर ग्राम अछोली में 28 वर्षीय युवक भीम नेताम पिता सामसिंग नेताम की ऑटो की लाइट चेहरे पर पड़ने को लेकर विवाद में आरोपी राहुल वर्मा, भास्कर वर्मा, शिवम यादव के द्वारा भीम नेताम के सीने व पेट में चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। विरोध में सोमवार को ग्राम अछोली के पुराना बस्ती के गोकुल गौठान में भीम नेताम के माता-पिता के साथ गांव के सरपंच नंदकुमार साहू, उप सरपंच पुखराज साहू, कांग्रेस महामंत्री रुपेश वर्मा, पंच अछोली पंच मूलचंद साहू, खेमचंद सहारे, सुप्रिया रानी, जितेंद्र गुप्ता, खिलेश्वरी साहू,मुन्ना यादव,ज्योति नेताम, पारख साहू, पुनीता साहू, पूर्णिमा साहू भंवर सिंग,सूर्या मानिकपुरी,भागचंद वर्मा, खुशबू साहू, ईश्वरी साहू, मोहनीश साहू, वंदना यूईके जीना सांदेकर ने मृत व्यक्ति के सगे संबंधियों एवं परिवार के हाथ में फोटो लेकर कैंडल मार्च निकालकर प्रशासन से हत्या की गहराई से जांच करने की मांग की गई।