scriptOperation Sindoor: आतंकियों का सफाया.. BJP ने की आतिशबाजी, लगे भारत माता की जय के जयकारें | Opeation Sindoor: Terrorists were wiped out… BJP burst crackers | Patrika News
राजनंदगांव

Operation Sindoor: आतंकियों का सफाया.. BJP ने की आतिशबाजी, लगे भारत माता की जय के जयकारें

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के तहत जांबाज जवानों ने यह कार्रवाई की है। भारत की मुहंतोड़ कार्रवाई से पूरा देश जश्न मना रहा है। राजनांदगांव में बीजेपी ने मानव मंदिर के पास जश्न मनाया।

राजनंदगांवMay 07, 2025 / 02:38 pm

चंदू निर्मलकर

Opeation sindoor, cg news
Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया है। भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर आतंकियों को ढेर किया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत जांबाज जवानों ने यह कार्रवाई की है। भारत की मुहंतोड़ कार्रवाई से पूरा देश जश्न मना रहा है। राजनांदगांव में बीजेपी ने मानव मंदिर के पास जश्न मनाया। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय के जयकारें लगाए।

Operation Sindoor: वित्त मंत्री ने फटाखे फोटकर मनाई खुशी

पाकिस्तान के खिलाफ भारत के जवाबी हमले का जश्न बीजेपी और कांग्रेस समेत आम नागरिक अपने अंजाद में खुशी बयां कर रहे हैं। प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सुबह सुबह फटाखे फोड़कर जश्न मनाया। कहा कि पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में कई बार आतंकवाद फैलाने की कोशिश की, और हर बार उसे कड़ा जवाब मिला। पहले उड़ी में जवानों पर हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की गई, फिर पुलवामा हमले में 40 जवानों की शहादत के बाद एयर स्ट्राइक की गई। इस बार, कश्मीर में आतंकियों ने 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या की, जिसके बाद मोदी ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया।

वीडियो

होंगे शत्रु सदा विफल हमसे: CM साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर लिखा कि लिख चुके हैं फिर लिखेंगे बार-बार इतिहास में, होंगे शत्रु सदा विफल हमसे द्वन्द के प्रयास में। तुमने कहा “मोदी को बोलो” मृत्यु के उपहास में, अब सुनो हमारा गर्जन अपनी अंतिम साँस में। गौरवान्वित और भावुक महसूस करते हुए यह पंक्तियाँ पहलगाम की हर बहन को समर्पित कर रहा हूँ।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता हम सब ने देखी है। उसकी सफलता के लिए मैं हमारे सैन्य बलों और उनकी क्षमता को बहुत-बहुत सैल्यूट करता हूं। उनको बधाई, बहुत-बहुत अभिनंदन। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , आदरणीय केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी, आदरणीय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी ने और हमारे विदेश विभाग या विदेश की नीति सभी सम्मिलित रूप से और पिछले सप्ताह-दस दिन से जिस तरीके से योजनाएं रणनीति बनाकर और लगातार इस पर फोकस करके इस ऑपरेशन को सफलता पूर्वक किया है। इसके लिए बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं, बधाई देता हूं। विशेषता ये रही है कि ऐसे 9 आतंकवादियों के जो अड्डे हैं, विभिन्न आतंकवादी जो पाकिस्तान में अड्डे बनाकर उसमें रह रहे हैं सिर्फ उसको ही टारगेट करके इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है।

Hindi News / Rajnandgaon / Operation Sindoor: आतंकियों का सफाया.. BJP ने की आतिशबाजी, लगे भारत माता की जय के जयकारें

ट्रेंडिंग वीडियो