यह भी पढ़ें:
CG News: गांव के पास पेड़ पर चढ़ा खूंखार तेंदुआ… शिकार की तलाश में था, देखें Video वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी यहां 24 घंटे मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं।
पहाड़ी के नजदीक ही बस्ती होने की वजह से फॉरेस्ट टीम की नींद उड़ी हुई है। पहाड़ी के आसपास के क्षेत्र को प्रतिबंधित जोन बनाकर आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। आसपास में पिंजरा भी रखा गया है।
वन विभाग के डॉक्टर भी यहां तैनात किए गए हैं। विभाग की ओर से आपातकालीन रेस्क्यू के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। अफसरों का दावा है कि हर परिस्थिति से निपटने के लिए विभाग तैयार है। लगातार तेंदुए के हरकतों पर नजर रख रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि वह रहवास क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है या फिर बस्ती की ओर जाएगा।
एसडीओ पूर्णिमा राजपूत ने बताया कि पहाड़ी पर तेंदुए की चहलकदमी हो रही है। रात को भी उसे देखा गया था। रेस्क्यू के लिए तैयार हैं। एसडीओ ने बताया कि तेंदुआ रहवासी क्षेत्र में आएगा तो उसे पकड़ने की प्लानिंग कर ली गई है। विभाग के पास पर्याप्त संसाधन हैं।