यह भी पढ़ें:
Job fraud: रेलवे में नौकरी का झांसा देकर 2 सगे भाइयों से 1.98 लाख रुपए की ठगी, रेलवे के बाबू का खास होने की कही थी बात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थियों ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी चंदन विश्वास निवासी आरडीए कॉलोनी बोरिया खुर्द थाना टिकरापारा जिला
रायपुर एवं रमेश कुमार देवांगन ग्राम पैलीमेटा के द्वारा मिलीभगत कर चपरासी, नर्स, वार्ड ब्वॉय, न्यायालय व मंत्रालय में कप्यूटर ऑपरेटर, फॉरेस्ट गार्ड में नौकरी लगाने के नाम पर 10 अभ्यार्थियों से 13 लाख 50 हजार रुपए लिया गया है।
50 हजार वापस किए शिकायत में बताया गया है कि आरोपियों द्वारा किसी को नौकरी नहीं लगाया गया है। रुपए वापस मांगने पर आरोपी चंदन विश्वास द्वारा 1 लाख रुपए रूपये प्रार्थी रमेश, अभ्यार्थी उत्तम सिन्हा को 50 हजार रुपए वापस कर दिए। शेष राशि 12 लाख रुपए न देकर नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। आरोपाी चंदन विश्वास ने प्रार्थियों से 2 से तीन लाख रुपए लिए हैं।