बताया जाता है कि कुछ देर की बातचीत के बाद वह अपने कक्ष में आराम करने के लिए चले गए। बता दें कि 18 जुलाई को ईडी ने शराब घोटाले में
चैतन्य बघेल को गिरफ्तार करने के बाद 5 दिन की रिमांड पर लिया था। अवधि पूरी होने पर 22 जुलाई को विशेष न्यायालय में पेश किया गया था। यहां से 4 अगस्त तक के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
जेल का खाना खाया
रात के समय चैतन्य को अन्य कैदियों की तरह भोजन में आलू-परवल की सब्जी, दाल, चावल और रोटी दी गई थी। सुरक्षा कारणों के चलते उन्होंने अपने कक्ष में भोजन किया। वह रात 3 बजे तक जागते रहे। सुरक्षा कारणों से चलते न्यायालय के निर्देश पर उन्हें विशेष सेल में रखा गया है। इसमें 24 कक्ष बनाए गए हैं। अनहोनी घटना को रोकने के लिए सेल में रखे गए बंदियों को बैरकों में जाने की अनुमति नहीं रहती।
मुलाकात की
कोर्ट के निर्देश पर चैतन्य के अधिवक्ताओं और परिजनों ने मुलाकात की। इसी दौरान उन्होंने एक दिन का घटनाक्रम बताया। चैतन्य ने यह भी बताया कि जेल का खाना खाने के कारण भारीपन महसूस हो रहा है। बुधवार को उन्होंने सुबह की चाय और दोपहर का खाना खाया।